लाइव न्यूज़ :

ईरान: धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की हुई हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

By आजाद खान | Updated: April 27, 2023 12:18 IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह देखा गया है कि बैंक के गार्ड ने धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर उस वक्त हमला कर दिया था जब वह बैंक में मौजूद थे। गार्ड ने सुलेमानी पर पीछे से गोली चलाई थी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देईरान के एक शिया धर्मगुरु को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उस वक्त हुआ है जब धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी एक बैंक में मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने बाद में बैंक के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

तेहरान:  उत्तरी ईरान में एक शिया धर्मगुरु की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि माज़न्दरान प्रांत के बाबुलसर में एक हमलावर ने अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सरकारी टीवी के मुताबिक, पुलिस ने बाद में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। 

हालांकि घटना को अंजाम देने की उसकी मंशा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि सुलेमानी ने 88 सदस्य विशेषज्ञ सभा में सेवा दी है जो ईरान के सर्वोच्च नेता की नियुक्ति करती है। वह ईरान के अशांत सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांतों में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनेई के निजी प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह देखने को मिला है कि धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी एक बैंक में बैठे हुए है और उनके पास एक गार्ड हथियार लिए हुए पहरा दे रहा है। कथित वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि धार्मिक नेता सुलेमानी के पीछे से गार्ड आता है और उन पर गोली चला देता है। 

इसके बाद वहां मौजूद दो लोग गार्ड को पकड़ लेते है और उससे उसका हथियार छिनने लगते है। ऐसे में जैसे ही उसका हथियार छिन लिया जाता है, गार्ड बाहर चला जाता है। इस घटना के बैंक में मौजूद और लोग धार्मिक नेता सुलेमानी के पास जाते है और यह पता लगाने की कोशिश करते है कि वे जिंदा है या नहीं है। घटना के बाद बैंक में मौजूद स्टॉफ को वहां से भागते हुए भी देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान में वरिष्ठ शिया धर्मगुरु अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ईरानी राज्य मीडिया के अनुसार, माज़ंदरान के गवर्नर महमूद हुसैनीपुर ने यह दावा किया है कि सुलेमानी को एक बैंक गार्ड ने बैंक परिसर में गोली मारी है। 

इस हत्या पर बोलते हुए उत्तरी ईरान के उमाज़ंदरान प्रांत के उप पुलिस प्रमुख ने कहा है कि मेली बैंक के गार्ड ने सुलेमानी पर गोली चलाई है जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है।  

भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :ईरानवायरल वीडियोBank
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका