रैपर कान्ये वेस्ट ने अपना नाम बदलकर रखा ‘ये’
By भाषा | Updated: October 19, 2021 15:25 IST2021-10-19T15:25:34+5:302021-10-19T15:25:34+5:30

रैपर कान्ये वेस्ट ने अपना नाम बदलकर रखा ‘ये’
लॉस एंजिलिस, 19 अक्टूबर (एपी) मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट का नाम अब ‘ये’ है।
लॉस एंजिलिस के एक न्यायाधीश ने सोमवार को रैपर, फैशन डिजाइनर एवं निर्माता कान्ये वेस्ट के नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
न्यायाधीश माइकल विलियम्स की अदालत ने कहा, ‘‘ इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं है, नाम बदलने की याचिका को स्वीकार किया जाता है।’’
कान्ये ने ‘‘निजी कारणों’’ का हवाला देते हुए 24 अगस्त को यह याचिका दायर की थी।
कान्ये वेस्ट और किम करदाशियां के चार बच्चे हैं। किम ने फरवरी में कान्ये से तलाक के लिए याचिका दायर की है और आगे की प्रक्रिया चल रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।