वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैलने वाले ओमीक्रोन स्वरूप से सुरक्षा प्रदान करेगी।
मॉडर्ना ने कहा कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि बूस्टर की आधी खुराक से ओमीक्रोन से लड़ने में सक्षम तथाकथित तटस्थ एंटीबॉडी के स्तर में 37 गुना वृद्धि हो गई।
इसने कहा कि बूस्टर की पूरी खुराक का असर और भी ज्यादा था, जिससे एंटीबॉडी के स्तर में 83 गुना वृद्धि हो गई।
मॉडर्ना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रारंभिक प्रयोगशाला डेटा की घोषणा की। हालांकि, इसकी अभी तक वैज्ञानिक समीक्षा नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।