तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात
By भाषा | Updated: July 27, 2018 20:39 IST2018-07-27T20:39:39+5:302018-07-27T20:39:39+5:30
64 वर्षीय एर्दोगन राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जून में और पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुए।

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात
जोहानिसबर्ग, 27 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यहां ब्रिक्स सम्मेलन से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही और इस दौरान भारत - तुर्की के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई।
मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई भी दी।
गौरतलब है कि 64 वर्षीय एर्दोगन राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जून में और पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुए।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी वार्ता में भारत - तुर्की के बीच सहयोग के कई क्षेत्रों और अपने - अपने नागरिकों के फायदे के लिए द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों को कवर किया गया।’’
Had a wonderful meeting with the President of Turkey, Mr. @RT_Erdogan. Our talks covered multiple areas of India-Turkey cooperation and how to further cement bilateral relations for the benefit of our citizens. pic.twitter.com/qfvmtu3SIQ
— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ मोदी की दो तस्वीरें भी साझा की। कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन 2018 से इतर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन से मुलाकात की।’’ उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति एर्दोगन के दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी।’’
इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और अर्जेंटीना तथा अंगोला के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट