लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ नस्ली घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए विधेयक पारित

By भाषा | Updated: May 19, 2021 09:42 IST

Open in App

वाशिंगटन, 19 मई (एपी) अमेरिकी सदन ने एशियाई मूल के अमेरिकियों तथा प्रशांत द्वीपसमूह के लोगों के खिलाफ नस्ली घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक को मंगलवार को मंजूरी दे दी और इसको हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेज दिया।

कोरोना वायरस के दौरान ये क्रूर अपराध काफी बढ़ गए थे।

विधेयक को 62 के मुकाबले 364 मतों से सदन में पारित किया गया। इससे न्याय मंत्रालय के स्तर पर नस्ली घृणा अपराधों की जांच में तेजी आएगी और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूर्वाग्रह से प्रेरित घटनाओं की जांच, पहचान और शिकायत दर्ज कराने में सुधार के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, जिनकी अक्सर शिकायत दर्ज नहीं की जाती। अप्रैल में सांसदों के एक समझौते पर पहुंचने के बाद सीनेट ने एक के मुकाबले 94 मतों से इसे मंजूरी दे दी थी।

राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह इस पर हस्ताक्षर करेंगे।

विधेयक को सदन में पारित कराने के लिए मदद करने वाले ग्रेस मेंग ने कहा, ‘‘ एशियाई अमेरिकी मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं और सदन, सीनेट तथा राष्ट्रपति बाइडन ने स्पष्ट रूप से हमारी गुहार सुन ली है। ’’

सांसद जूडी चू ने कहा कि यह कई लोगों के लिए काफी दुखद है कि ‘‘ रोजाना अखबार खोलते ही वे एशिया अमेरिकियों पर हमले, उनसे बदसलूकी और उनकी हत्या की खबर देखें।’’

चू ने कहा, ‘‘ आप सोचने लगते हैं कि कहीं इन सब का अगला शिकार मैं तो नहीं?’’

वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं ने इस विधेयक को भ्रामक भी बताया है। 100 से अधिक संगठनों ने विधेयक का विरोध करने वाले एक बयान पर हस्ताक्षर भी किए हैं। उनका कहना है कि इसमें कानून प्रवर्तन पर अत्यधिक निर्रभरता जताई गई है जबकि असल मुद्दे से निपटान के लिए बहुत कम निधि उपलब्ध कराई गई है।

‘जीएपीआईएमएनवाय-एम्पॉवरिंग क्वीर एंड एम्प, ट्रांस एशियन पेसिफिक आईलैंडर’ के सह-अध्यक्ष जेसन वू ने कहा, ‘‘ हमारे पास 1968 से नस्ली घृणा के खिलाफ कानून है, इसको कई बार व्यापक भी किया गया और यह नया विधेयक भी लगभग वैसा ही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ये मुद्दे पूर्वाग्रह के बारे में हैं, लेकिन असमानता में भी निहित हैं, और हमारे समुदायों के लिए निवेश और संसाधनों की कमी है। पुलिस और जेलों की कमी नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVB-G RAM G ने ली MGNREGA की जगह, जानें इनके बीच के 5 मुख्य अंतर

क्रिकेटयुजवेंद्र चहल ने माता-पिता को BMW कार गिफ्ट की, कार देख भावुक हुए, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेमरीज और डॉक्टर के बीच चले लात-घूंसे, हिमाचल प्रदेश की घटना, देखें वायरल वीडियो

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतसरकारें आती-जाती रहती हैं, धर्म हमेशा रहता है, मोहन भागवत

विश्व अधिक खबरें

विश्वबांग्लादेश में दीपू चंद्र दास लिंचिंग मामले में आया चौंकाने वाला मोड़, ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

विश्वBangladesh Political Crisis: उस्मान हादी की हत्या के बाद, जातीय श्रमिक शक्ति नेता मोतालेब शिकदर को सिर पर मारी गई गोली

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

विश्वकौन थे अभिनेता जेम्स रैनसन?, 'द वायर' में जिगी सोबोटका की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने 46 साल में की आत्महत्या

विश्वBangladesh Violence: भारत के खिलाफ बांग्लादेश में षड्यंत्र