दुबई: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को पूर्व मैनेजर की मानहानि शिकायत के चलते दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, गायक राहत फतेह अली खान को उनके पूर्व मैनेजर सलमान अहमद द्वारा मानहानि की शिकायत के चलते दुबई में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, राहत के पूर्व मैनेजर अहमद ने दुबई के अधिकारियों को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सूत्रों से पता चला कि राहत ने कुछ महीने पहले विवाद के बाद अहमद को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी बताया कि राहत और अहमद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दुबई में किया गया गिरफ्तार
By रुस्तम राणा | Updated: July 22, 2024 18:54 IST
Open in App