लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने कहा इमरान खान की PTI को मिलता है विदेशी चंदा, जानिए भारत समेत किन देशों की कितनी कम्पनियों ने दिया पैसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2022 14:57 IST

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि यह पाया गया है कि पूर्व सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने 34 विदेशी चंदे लिए हैं। ये चंदे भारत सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए। इसको लेकर ईसीपी ने पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तानी चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि पीटीआई को प्रतिबंधित सोर्स से पैसा मिलाआयोग ने पाया कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई को 34 विदेशी नागरिकों से फंड मिलाईसीपी ने कहा कि पीटीआई ने 8 खातों की जानकारी दी, जबकि 13 खातों को छिपाया गया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मंगलवार को इमरान खान की तहरीक-एक-इंसाफ (पीटीआई) के "प्रतिबंधित फंडिंग" मामले पर अपना फैसला सुनाया। आयोग ने पाया कि इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित धन प्राप्त हुआ। इसको लेकर ईसीपी ने पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने पाया कि इमरान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को  भारत समेत कई देशों से अरबों रुपए का प्रतिबंधित फंड मिला। 

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि यह पाया गया है कि पूर्व सत्ताधारी पार्टी पीटीआई ने 34 विदेशी चंदे लिए हैं। ये चंदे भारत सहित अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए। इतना ही नहीं दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी उद्योगपति आरिफ नकवी से फंड मिला और 13 अकाउंट्स की जानकारी छिपाई। चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि पीटीआई ने भारतीय मूल की यूएस-आधारित व्यवसायी रोमिता शेट्टी द्वारा भी चंदे लिए। रोमिता शेट्टी द्वारा पीटीआई को 13, 750 यूएस डॉलर का चंदा मिला जो विदेशी नागरिकों द्वारा दान पर प्रतिबंध और पाकिस्तानी कानूनों के उल्लंघन से प्रभावित है। 

यहां देखें कंपनियों की सूची जिन्होंने पीटीआई को चंदे दिएः

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने अपने फैसले में 'अज्ञात खातों' का अवलोकन किया और कहा कि खातों को छिपाना "संविधान का उल्लंघन" है। इसके अलावा, यह पाया गया कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने गलत नामांकन फॉर्म I दाखिल किया था। आयोग ने यह कहते हुए पीटीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया कि पार्टी को प्राप्त धन को जब्त क्यों नहीं किया जाए?

गौरतलब है कि पीटीआई को प्राप्त विदेशी फंडिंग के ऑडिट के लिए 2019 में स्क्रूटनी कमेटी का गठन किया गया था। स्क्रूटनी कमेटी ने पाया कि पीटीआई ने जानबूझकर केमैन द्वीप में पंजीकृत वूटन क्रिकेट लिमिटेड से चंदा प्राप्त किया जो अरबाज समूह के मालिक आरिक मसूद नकवी द्वारा संचालित और स्वामित्व में था। समूह से पीटीआई को 2,121,500 अमेरिकी डॉलर के निषिद्ध धन प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही पीटीआई ने सयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी ब्रिस्टल इंजीनियरिंग सर्विसेज से अपने खाते में 49,965 अमेरिकी डॉलर की राशि मंगाई। कमेटी द्वारा पाकिस्तानी चुनाव आयोग को सौंपे जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पीटीआई ने ज्यूरिख स्विट्जरलैंड स्थित कंपनी और यूके स्थित प्राइवेट कंपनी से 101,741/- अमेरिकी डॉलर दान प्राप्त किया।

मालूम हो कि अकबर एस बाबर ने साल 2014 में इमरान के खिलाफ कोर्ट में फॉरेन फंडिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दिलचस्प बात है कि बाबर इमरान खान की पीटीआई के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कोर्ट ने इस मामले को पाकिस्तानी चुनाव आयोग के पास जांच के लिए भेज दिया।

 

टॅग्स :PTIImran Khan
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्वमेरे पिता 845 दिनों से गिरफ़्तार, क्या मेरे पिता इमरान खान जिंदा हैं?, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे कासिम खान ने एक्स पर किया पोस्ट

विश्वPakistan: पूर्व PM इमरान खान ज़िंदा हैं या नहीं? बेटे कासिम ने मानवाधिकार संगठनों से पिता के जीवित होने के सबूत मांगने की अपील की

विश्वइमरान खान कहां हैं? बहनों ने जेल में मिलने की इजाजत मांगी, मौत की अफवाहें तेज!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद