पाकिस्तानः तेज रफ्तार बस चौराहे पर असंतुलित होकर पलटी, 13 लोगों की मौत और 34 घायल

By भाषा | Updated: July 11, 2019 13:52 IST2019-07-11T13:52:04+5:302019-07-11T13:52:04+5:30

इस्लामाबाद से करीब 45 किमी दूर हसन अब्दल के पास चौराहे पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।

Pakistan: uncontrolled bus overturned in islamabad, 13 people die and 34 injured | पाकिस्तानः तेज रफ्तार बस चौराहे पर असंतुलित होकर पलटी, 13 लोगों की मौत और 34 घायल

File Photo

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार को तेज गति से चल ही एक बस के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 34 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस्लामाबाद से करीब 45 किमी दूर हसन अब्दल के पास चौराहे पर यह हादसा हुआ। बस स्वात से लाहौर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि तेज गति के कारण बस चालक ने चौराहे पर वाहन पर से संतुलन खो दिया, जिससे कम से कम 13 लोगों की जान चली गई और अन्य 34 लोग घायल हुए हैं।

घायलों को हसन अब्दल, तक्षशिला और वाह के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में अप्रशिक्षित चालकों, खराब सड़कों और वाहनों के खराब रखरखाव के चलते सड़क हादसे आम हैं। 

Web Title: Pakistan: uncontrolled bus overturned in islamabad, 13 people die and 34 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे