लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान: शहबाज सरकार ने पत्रकार अरशद शरीफ की हत्याकांड की जांच के लिए बनाई कमेटी, इमरान खान ने लगाया था टार्गेट किलिंग का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2022 21:43 IST

पाकिस्तान की शरीफ सरकार ने रक्षा मंत्रालय की सलाह पर केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय आयोग बनाने की घोषणा की है। इस संबंध में पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया था कि पत्रकार शरीफ टार्गेट किलिंग का शिकार हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देशहबाज शरीफ सरकार ने केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ के मामले में जांच कमेटी बनाई इमरान खान ने पत्रकार शरीफ की हत्या के तार को पाकिस्तान से जोड़ते हुए टार्गेट किलिंग बताया था23 अक्टूबर को केन्या की राजधानी नैरोबी में पुलिस ने अरशद शरीफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी

इस्लामाबाद:शहबाज शरीफ सरकार ने रक्षा मंत्रालय की सलाह पर केन्या में मारे गये पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के जांच के लिए तीन सदस्यीय एक आयोग बनाने का ऐलान किया है। दरअसल शरीफ हत्याकांड के विवाद तब तूल पकड़ लिया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनकी हत्या के तार पाकिस्तान से जोड़ते हुए इसे टार्गेट किलिंग बताया था।

इस संबंध में मिली ताजा जानकारी के मुताबिक जांच आयोग की अगुवाई जस्टिस अब्दुल शकूर पराचा करेंगे। उनके अलावा इस कमेटी में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर और खुफिया ब्यूरो के उप महानिदेशक उमर शाहिद हामिद भी शामिल होंगे। खबरों के शरीफ सरकार ने यह जांच आयोग पाकिस्तान जांच आयोग अधिनियम, 2017 के तहत गठित किया है।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के बाद रक्षा मंत्रालय द्वारा तथ्यों का पता लगाने के लिए एक जांच आयोग गठित करने की मांग की गई थी, जो केन्या सरकार के सहयोग से पूरे मामले की पड़ताल करेगी।

इसके साथ ही बयान में परोक्षतौर से इमरान खान के आरोपों का जवाब देते हुए यह भी कहा गया है कि कुछ लोगों ने पत्रकार शरीफ के मारे जाने के बाद मुल्क की सेना के खिलाफ अनावश्यक आरोप लगाने, अफवाह फैलाने और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही थी।

सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह जांच आयोग शरीफ हत्याकांड की जांच को 30 दिनों में पूरा करके अपनी रिपोर्ट  प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सौंपेगा, जिनके आदेश से इस आयोग का गठन किया गया है। दरअसल इस आयोग के गठन की कवायद सरकार ने उस समय की जब सीधे सेना ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकार से हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने को कहा गया।

बीते गुरुवार को सेना के आईएसपीआर डिविजन के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, "हमने शरीफ हत्याकांड में सरकार से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की गुजारिश की है ताकि इस संबंध में लग रहे सभी अटकलों पर विराम लगाया जा सके।"

मालूम हो कि बीते 23 अक्टूबर को केन्या में कथित तौर पर स्थानीय पुलिस द्वारा शरीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थीष उनकी हत्या के बाद केन्या पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए शरीफ के मारे जाने की घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताते हुए जांच की बात कही गई थी। इस संबंध में केन्याई मीडिया ने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा कि पत्रकार अरशद शरीफ को नैरोबी में पुलिस ने "गलत पहचान" के कारण गोली मार दी थी।

शरीफ की हत्या के बाद मामला कोर्ट में गया और उनकी लाश पाकिस्तान लाने के लिए याचिका दायर की गई। कोर्ट के आदेश के बाद शरीफ का पार्थिव शरीर पिछले हफ्ते पाकिस्तान पहुंचा। उसके बाद पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे इस्लामाबाद के एच-9 कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

टॅग्स :पाकिस्तानशहबाज शरीफइमरान खानKenyaमर्डर मिस्ट्री
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने