लाइव न्यूज़ :

PoK के पीएम सरदार तनवीर इलियास कोर्ट की अवमानना ​​के मामले में अयोग्य घोषित, PTI को लगा बड़ा झटका

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 11, 2023 16:37 IST

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास को कोर्ट की अवमानना ​​के मामले में मंगलवार को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देइलियास के अयोग्य घोषित होने से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बड़ा झटका लगा है।पीओके के उच्च न्यायालय ने सरदार तनवीर इलियास को अयोग्य घोषित किया।पाकिस्तान कब्जे वाले क्षेत्र को 'आजाद कश्मीर' कहता है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास को कोर्ट की अवमानना ​​के मामले में मंगलवार को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह जानकारी साझा की। इलियास के अयोग्य घोषित होने से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बड़ा झटका लगा है।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीओके के उच्च न्यायालय ने सरदार तनवीर इलियास को अयोग्य घोषित किया। उच्च न्यायालय का फैसला इलियास को अपने एक भाषण में धमकी भरे लहजे का उपयोग करने के लिए पीओके के उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के समक्ष अलग-अलग तलब किए जाने के बाद आया है। अदालत ने इलियास को किसी भी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

इसके अलावा पीओके की अदालत ने मुख्य चुनाव आयुक्त अब्दुल रशीद सुलेहरिया को नए प्रधानमंत्री के लिए चुनाव कराने को कहा है। बता दें कि पाकिस्तान कब्जे वाले क्षेत्र को 'आजाद कश्मीर' कहता है। न्यायमूर्ति सदाकत हुसैन राजा के नेतृत्व में एक पूर्ण पीठ ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान सरदार तनवीर इलियास की विशेषता वाले क्लिप चलाए गए।

इलियास ने अदालत से बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा, "अगर मेरे किसी शब्द से जज को ठेस पहुंची हो तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।" पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत के फैसलों का सम्मान करना महत्वपूर्ण है क्योंकि देश न्यायिक प्रणाली को नष्ट करके नहीं चल सकता है।"

टॅग्स :PTIFawad Chaudhary
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान जेल में बंद पूर्व PM इमरान खान को बड़ा झटका, सरकार इस आधार पर लगाने जा रही PTI पर बैन

विश्वफवाद चौधरी ने लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी, केजरीवाल और ममता बनर्जी को दी शुभकामनाएं, कहा- 'मोदी को हराना है'

भारतArvind Kejriwal On Chaudhry Fawad: केजरीवाल के 'एक्स' पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने की घुसपैठ, जवाब में केजरीवाल ने धो डाला

विश्वअरविंद केजरीवाल की रिहाई पर फवाद चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, पूर्व पाक मंत्री ने कही ये बात

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका