Pakistan: बुराई पर अच्छाई की जीत, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शरीफ बोले-‘विदेशी विवाद’ केवल इमरान का ‘ड्रामा’
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 11, 2022 18:51 IST2022-04-11T18:50:14+5:302022-04-11T18:51:55+5:30
Pakistan: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को संसद ने निर्विरोध रूप से पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना।

तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को 174 मत मिले जो 172 के साधारण बहुमत से दो ज्यादा है। वह पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री हैं।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत हुई है। इमरान खान के ‘‘विदेशी विवाद’’ को शरीफ ने ‘‘ड्रामा’’ करार दिया। आज सर्वशक्तिमान ने पाकिस्तान और देश के 22 करोड़ लोगों को बचाया है।
शहबाज शरीफ ने कहा कि यह पहली बार है, जब अविश्वास प्रस्ताव का वोट सफलतापूर्वक पारित हुआ है। इस देश के लोग इस दिन को मनाएंगे। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति को तथा-कथित विदेशी साजिश से संबंधित विवादित पत्र पर जानकारी दी जाएगी।
Today, the almighty has saved Pakistan and the 22 crore people of the country. This is the first time when the vote of no-confidence motion was successfully passed. The people of this country will celebrate this day: Newly elected Pakistan PM Shehbaz Sharif
— ANI (@ANI) April 11, 2022
(Source: PTV) pic.twitter.com/R1wGq4FQdW
इमरान खान के अमेरिका वाले बयानों पर नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने निर्वाचन के बाद शहबाज शरीफ ने संसद में कहा कि पत्र विवाद में अगर साजिश साबित हो गई तो मैं इस्तीफा देकर घर चला जाऊंगा।
#WATCH | Shehbaz Sharif, Pakistan opposition leader, elected new PM
— ANI (@ANI) April 11, 2022
Source: PTV pic.twitter.com/lYcOeYbwQp
नेशनल असेंबली में कुरैशी के चुनाव के बहिष्कार के बाद शहबाज (70) इस पद के लिये एक मात्र दावेदार बचे थे। जीत के लिए 342 सदस्यीय सदन में 172 सांसदों का समर्थन जरूरी था। तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को 174 मत मिले जो 172 के साधारण बहुमत से दो ज्यादा है। वह पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री हैं।
वह तीन बार देश के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए इमरान खानकी जगह लेने के लिए संयुक्त विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज के नाम का प्रस्ताव रखा था।
Shehbaz Sharif becomes 23rd Prime Minister of Pakistan
— ANI Digital (@ani_digital) April 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/zS9gNCy7QW#Pakistan#ShehbazSharifpic.twitter.com/3yAIdP9OZu
सदन के नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास मत के माध्यम से पद से हटाए जाने के बाद शुरू हुई। खान सदन का विश्वास खोने के बाद देश के इतिहास में पहले प्रधानमंत्री बने जिन्हें पद छोड़ना पड़ा। पाकिस्तान 1947 में अपने गठन के बाद से कई शासन परिवर्तन और सैन्य तख्तापलट के साथ राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है। किसी भी प्रधानमंत्री ने अब तक पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।