पाकिस्तान: बेटी-दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ 13वीं बार कठघरे में

By IANS | Published: January 16, 2018 01:46 PM2018-01-16T13:46:17+5:302018-01-16T13:48:29+5:30

ट्रायल कोर्ट को छह सप्ताह में इस संदर्भ में फैसला करने का निर्देश दिया गया था।

Pakistan: Nawaz Sharif in court for 13th time in corruption case against daughter-in-law | पाकिस्तान: बेटी-दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ 13वीं बार कठघरे में

पाकिस्तान: बेटी-दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ 13वीं बार कठघरे में

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी और दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत में सुनवाई हो रही है। नवाज 13वीं बार जवाबदेही अदालत में पेश हुए। 

'डॉन' की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, "नवाज मंगलवार सुबह बेटी मरियम और दामाद रिटायर्ड कैप्टन सफदर के साथ लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे। कुछ देर के लिए पंजाब हाउस में रुकने के बाद वह अदालत के लिए रवाना हो गए।"

उनके आगमन पर अदालत के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात नजर आया। तीन गवाहों द्वारा न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के सामने गवाही देने की उम्मीद है, जो मामले की सुनवाई करेंगे। 

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने 28 जुलाई को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) को नवाज और उनके बच्चों के खिलाफ छह सप्ताह में जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार मामले में याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया था और ट्रायल कोर्ट को छह सप्ताह में इस संदर्भ में फैसला करने का निर्देश दिया था।

सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायमूर्ति इजाजुल अहसान को जवाबदेही अदालत की कार्यवाही में प्रगति पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त भी किया था।

Web Title: Pakistan: Nawaz Sharif in court for 13th time in corruption case against daughter-in-law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे