मध्य जनवरी तक ओमीक्रोन के हावी होने की संभावना : ईयू अधिकारी
By भाषा | Updated: December 15, 2021 17:26 IST2021-12-15T17:26:28+5:302021-12-15T17:26:28+5:30

मध्य जनवरी तक ओमीक्रोन के हावी होने की संभावना : ईयू अधिकारी
ब्रसेल्स, 15 दिसंबर (एपी) यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने बुधवार को कहा कि ओमीक्रोन मध्य जनवरी तक 27 देशों के संघ क्षेत्र में हावी हो सकता है।
ईयू की कार्यकारी शाखा की प्रमुख ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमीक्रोन के खिलाफ लड़ाई के लिए अच्छी तरह तैयार है और 66.6 फीसदी यूरोपीय आबादी को वायरस से लड़ने के लिए टीका लग चुका है।
वॉन डेर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ईयू के पास बीमारी से लड़ने के लिए ‘‘ताकत’’ और ‘‘साधन’’ है। हालांकि उन्होंने दुख जताया कि ‘‘क्रिसमस पर एक बार फिर महामारी का असर’’ दिखेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।