संभावित काबुल विस्थापितों की तलाश एवं बचाव के लिए तैयार नहीं - ऑस्टिन

By भाषा | Published: August 19, 2021 11:01 AM2021-08-19T11:01:08+5:302021-08-19T11:01:08+5:30

Not ready for search and rescue of potential Kabul displaced - Austin | संभावित काबुल विस्थापितों की तलाश एवं बचाव के लिए तैयार नहीं - ऑस्टिन

संभावित काबुल विस्थापितों की तलाश एवं बचाव के लिए तैयार नहीं - ऑस्टिन

वाशिंगटन, 19 अगस्त (एपी) अमेरिकी सेना के पास अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे को सुरक्षित करने के अपने मौजूदा मिशन को विस्तार देकर राजधानी में मौजूद अमेरिकियों और खतरे का सामना कर रहे अफगानों को एकत्र करने और उन्हें देश से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पर्याप्त बल एवं हथियार नहीं है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को यह बात कही। राष्ट्रपति जो बाइडन की 31 अगस्त की समय सीमा से पहले देश छोड़ना चाह रहे लोगों को निकालने और हवाई अड्डे पर लाने संबंधी सवाल उन खबरों के बीच खड़ा हुआ है जिनमें कहा गया कि तालिबान चौकियों ने कुछ निर्धारित निकासियों को रोक दिया है। ऑस्टिन ने कहा, “मेरे पास काबुल में मौजूदा अभियान को विस्तार देने की क्षमता नहीं है और आप इसे कहां ले जाएंगे? काबुल में आप किस हद तक विस्तार दे सकते हैं और उन बलों को यह करने में सक्षम बनाने के लिए कितना वक्त लगेगा?” सेना से अवकाश प्राप्त चार सितारा जनरल ऑस्टिन का काबुल में रविवार को तालिबान के कब्जा जमा लेने के बाद से पेंटागन संवाददाता सम्मेलन में दिया गया यह पहला बयान है। उन्होंने अफगानिस्तान में बलों की कमान संभाली थी। उन्होंने कहा कि वह मुख्य रूप से हवाई अड्डे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसे "कई खतरों" का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी निगरानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत जारी है ताकि उन लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके जिन्हें निकाला जा रहा है। ऑस्टिन ने कहा कि हवाई अड्डे पर लगभग 4,500 अमेरिकी सैनिक हैं, जो विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित निकासी अभियान को सक्षम बनाने के लिए सुरक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय निकासी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए राजनयिक मामलों के और अधिकारियों को भेज रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Not ready for search and rescue of potential Kabul displaced - Austin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे