प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड से शादी रचाने जा रही हैं न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंका अर्डर्न

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2019 14:05 IST2019-05-03T14:05:58+5:302019-05-03T14:05:58+5:30

अर्डर्न और गेफोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शादी रचाने के लिए तैयार हो गया है। इनकी एक बेटी नीव भी है। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या प्रधानमंत्री की शादी की तारीख तय हो गई या किसने किसे शादी का प्रस्ताव दिया।

New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern is engaged to her long-term partner, television presenter Clarke Gayford, a spokesman has confirmed. | प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड से शादी रचाने जा रही हैं न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंका अर्डर्न

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और लंबे समय से उनके प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड शादी रचाने जा रहे हैं।

Highlightsअर्डर्न (38) ने पिछले साल जून में नीव को जन्म दिया था। वह पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री है। बच्ची के जन्म के बाद टेलीविजन फिशिंग शो होस्ट गेफोर्ड ने घर पर रहकर बेटी की परवरिश करना चुना। 

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और लंबे समय से उनके प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड शादी रचाने जा रहे हैं। अर्डर्न और गेफोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शादी रचाने के लिए तैयार हो गया है। इनकी एक बेटी नीव भी है।

उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या प्रधानमंत्री की शादी की तारीख तय हो गई या किसने किसे शादी का प्रस्ताव दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता कि उन्होंने सगाई कर ली है और यह ईस्टर पर हुआ।’’

अर्डर्न (38) ने पिछले साल जून में नीव को जन्म दिया था। वह पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री है। बच्ची के जन्म के बाद टेलीविजन फिशिंग शो होस्ट गेफोर्ड ने घर पर रहकर बेटी की परवरिश करना चुना। 

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने आगे आकर उनका बिल चुका दिया

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उन्होंने क्राइस्टचर्च के एक सुपरमार्केट में एक ऐसी मां की मदद की, जो अपना पर्स घर भूल आई। महिला अपने दो बच्चों को लेकर शॉपिंग करने आई थी। उसने सुपरमार्केट से किराने का सामान लिया और लाइन में लगकर जब बिल चुकाने के लिए पहुंची तो उसने देखा कि वह अपना पर्स भूल आई है। वह परेशान होने लगी, तभी उसके पीछे खड़ी प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने आगे आकर उनका बिल चुका दिया। 

Web Title: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern is engaged to her long-term partner, television presenter Clarke Gayford, a spokesman has confirmed.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे