मलेशिया ने चीन के 16 सैन्य विमानों पर उसके वायुक्षेत्र की सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 1, 2021 21:54 IST2021-06-01T21:54:33+5:302021-06-01T21:54:33+5:30

Malaysia accuses 16 Chinese military planes of violating its airspace limits | मलेशिया ने चीन के 16 सैन्य विमानों पर उसके वायुक्षेत्र की सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया

मलेशिया ने चीन के 16 सैन्य विमानों पर उसके वायुक्षेत्र की सीमा के उल्लंघन का आरोप लगाया

कुआलालंपुर, एक जून (एपी) मलेशिया की वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि चीन के 16 सैन्य विमानों ने दक्षिण चीन सागर के ऊपर सामरिक रूप से उड़ान भरी और उसके वायुक्षेत्र की सीमा का उल्लंघन किया।

मलेशिया ने इसे देश की संप्रभुता के लिए खतरा करार दिया है।

वायु सेना ने कहा कि सोमवार को उसके राडार ने बोर्नियो द्वीप पर पूर्वी सारावाक राज्य में मलेशिया के वायुक्षेत्र के पास चीन के सैन्य विमानों को सामरिक रूप से उड़ान भरते देखा।

उन्होंने कहा कि चीनी विमान मलेशिया शासित लुसोनिया शॉल्स की तरफ बढ़े और सारावट तट से करीब 60 नोटिकल मील की दूरी तक आए। सैन्य विमानों द्वारा प्रयास में विफल रहने के बाद मलेशियाई वायु सेना ने इनकी पहचान के लिए अपने विमान भेजे।

वायुसेना ने कहा कि बाद में पाया गया कि चीन के सैन्य विमान 23,000 से 27,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बारे में तत्काल विदेश मंत्रालय को सूचना दी गई।

वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यह घटना मलेशिया की संप्रभुता और उड़ान सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

इस मामले में विदेश मंत्रालय और चीनी दूतावास के अधिकारियों की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malaysia accuses 16 Chinese military planes of violating its airspace limits

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे