लीवरपुल कार विस्फोट: तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Published: November 15, 2021 10:06 AM2021-11-15T10:06:40+5:302021-11-15T10:06:40+5:30

Liverpool car blast: Three people detained | लीवरपुल कार विस्फोट: तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

लीवरपुल कार विस्फोट: तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

लंदन, 15 नवंबर (एपी) ब्रिटेन में आतंकवाद रोधी पुलिस ने लीवरपुल में एक अस्पताल के बाहर हुए विस्फोट के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

ब्रिटेन के लीवरपुल शहर में एक अस्पताल के बाहर एक कार में रविवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

‘प्रेस एसोसिएशन’ की खबर के अनुसार आतंकवाद रोधी पुलिस ने तीन लोगों को शहर के केनसिंगटन इलाके से हिरासत में लिया। इनकी उम्र 21 से 29 वर्ष के बीच है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट को अभी तक आतंकवादी हमला घोषित नहीं किया गया है लेकिन आतंकवाद रोधी पुलिस मामले की जांच की अगुवाई कर रही है और आतंकवाद संबंधी कानून के तहत ही इन तीनों लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मर्सीसाइड पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन में विस्फोट हुआ वह एक ‘टैक्सी’ थी जिसे कुछ देर पहले ही अस्पताल तक लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Liverpool car blast: Three people detained

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे