ओलंपिक के आयोजन से महज दो महीने पहले जापान के तोक्यो और ओसाका में खोले गए बड़े टीकाकरण केंद्र

By भाषा | Updated: May 24, 2021 17:43 IST2021-05-24T17:43:39+5:302021-05-24T17:43:39+5:30

Large vaccination centers opened in Tokyo and Osaka, Japan, just two months before the Olympics. | ओलंपिक के आयोजन से महज दो महीने पहले जापान के तोक्यो और ओसाका में खोले गए बड़े टीकाकरण केंद्र

ओलंपिक के आयोजन से महज दो महीने पहले जापान के तोक्यो और ओसाका में खोले गए बड़े टीकाकरण केंद्र

तोक्यो, 24 मई (एपी) जापान में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों से केवल दो महीने पहले सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के तहत सैन्य डॉक्टरों और नर्सों को तोक्यो तथा ओसाका में वृद्ध लोगों को टीका देने के लिए तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा एक साल की देरी के बाद तोक्यो में ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए कटिबद्ध हैं और उन्होंने जुलाई के अंत तक देश के तीन करोड़ 60 लाख बुजुर्गों को टीका देने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

सुगा के नेतृत्व वाली सरकार ने अप्रैल के अंत से बार-बार देश में आपात स्थिति की अवधि और क्षेत्रों को विस्तारित किया है तथा वायरस से मुकाबले के अपने प्रयासों को और सुदृढ़ किया है।

जापान में अधिकतर नागरिकों का टीकाकरण नहीं होने से जुड़ी चिंताओं के कारण जापान में प्रदर्शन बढ़े हैं और 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन को रद्द करने की मांग भी उठ रही है।

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच सुगा ने कहा है कि टीकाकरण से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने ओलंपिक के आयोजन के लिए सशर्त टीकाकरण का प्रावधान नहीं किया है और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के माध्यम से एथलीटों को फाइजर का टीका उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

इसके साथ ही जापान में ओलंपिक के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच टीकाकरण में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है।

तोक्यो में सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाना अप्रत्याशित रूप से चुनौती भरा काम है। उन्होंने कहा, “हम इस परियोजना को पूरा करने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो जरूरी है ताकि लोगों को टीका लग सके और वे जितना जल्दी हो सके सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।”

तोक्यो और ओसाका के दो टीकाकरण केंद्रों में लगभग 280 सैन्य चिकित्सा कर्मी और 200 असैन्य नर्सें तैनात हैं। अगले तीन महीने में तोक्यो में प्रतिदिन दस हजार और ओसाका में पांच हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Large vaccination centers opened in Tokyo and Osaka, Japan, just two months before the Olympics.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे