गुलजार अहमद ने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस की ली शपथ, आज से संभालेंगे कार्यभार
By पल्लवी कुमारी | Updated: December 21, 2019 10:55 IST2019-12-21T10:55:18+5:302019-12-21T10:55:18+5:30
पाकिस्तान के न्यायमूर्ति गुलजार अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर डॉन
पाकिस्तान के न्यायमूर्ति गुलजार अहमद आज (शनिवार) को प्रधान न्यायाधीश की शपथ ली। इसी के साथ अहमद मुख्य न्यायधीश का पद आज से ही संभालेंगे। जस्टिस अहमद ने जस्टिस आसिफ सईद खोसा की जगह ली है। जस्टिस अहमद 21 फरवरी, 2022 तक प्रधान न्यायाधीश पद पर रहेंगे। इस्लामाबाद के इवान-ए-सदर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने जस्टिस अहमद को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री इमरान खान, थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी और अन्य मंत्री और अधिकारी भी उपस्थित थे।
चार दिसंबर को पाकिस्तान के कानून मंत्री ने एक अधिसूचना द्वारा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश गुलजार अहमद को देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया था। इस नियुक्ति को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की स्वीकृति मिल चुकी है। अहमद उस पीठ के सदस्य थे जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा पेपर मामले में अयोग्य करार दिया था।
Justice Gulzar Ahmed on Saturday took the oath as Chief Justice of Pakistan.https://t.co/AG5DMn6cQ2
— Dawn.com (@dawn_com) December 21, 2019