सीरिया: अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन में मारा गया IS का सरगना अबु इब्राहिम, जो बाइडन ने किया ऐलान

By रुस्तम राणा | Updated: February 3, 2022 21:31 IST2022-02-03T21:27:52+5:302022-02-03T21:31:46+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान में मार गिराया है। सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित रूप से लौट आए हैं।

Joe Biden says IS leader Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi killed in Syria | सीरिया: अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन में मारा गया IS का सरगना अबु इब्राहिम, जो बाइडन ने किया ऐलान

सीरिया: अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन में मारा गया IS का सरगना अबु इब्राहिम, जो बाइडन ने किया ऐलान

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने सैनिकों का किया धन्यवादकहा- हमारे सैनिक ऑपरेशन से सुरक्षित रूप से लौट आए हैं

इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल कुरैशी को सीरिया में एक सैन्य अभियान में मार गिराया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने दी है।  बाइडेन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के नेता को सीरिया में अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराया गया है।

बाइडन ने एक बयान में कहा, "मेरे निर्देश पर कल रात, उत्तर पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए सफलतापूर्वक एक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया।

उन्होंने आगे कहा, हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद, हमने आईएसआईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को युद्ध के मैदान में मार गिराया है। सभी अमेरिकी ऑपरेशन से सुरक्षित रूप से लौट आए हैं।

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अबु इब्राहिम ने खुद को घिरता देख अपनी आत्मघाती बेल्ट का बटन दबाकर खुद को उड़ा लिया। इसमें उसके साथ उसके परिवारवालों की भी मौत हो गई। मरने वालों में औरतें और बच्चे भी शामिल थे। 

मालूम हो कि अक्टूबर 2019 में इस्लामिक स्टेट के संस्थापक अबू बक्र अल-बगदादी की हत्या के बाद, समूह ने उनके उत्तराधिकारी अल-कुरैशी को नामित किया, जो एक इराकी था, जिसे कभी अमेरिकी हिरासत में रखा गया था।

अधिकारी ने कहा, "जबकि हम अभी भी इस ऑपरेशन के परिणामों का आंकलन कर रहे हैं, यह वही कायरतापूर्ण आतंकवादी रणनीति प्रतीत होती है जिसे हमने 2019 के ऑपरेशन में देखा था जिसने अल-बगदादी को खत्म कर दिया था।" 

सीरिया में अमेरिका ने ठीक इसी तरह एक सैन्य अभियान में अबु बक्र अल-बगदादी को भी मार गिराया था। हालांकि, बगदादी को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में मारा गया था। अब करीब ढाई साल बाद जो बाइडन प्रशासन ने भी सीरिया में बड़ा ऑपरेशन चलाकर बगदादी के उत्तराधिकारी को मार गिराया है। 

Web Title: Joe Biden says IS leader Abu Ibrahim al-Hashimi al-Qurayshi killed in Syria

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे