इतालवी प्रधानमंत्री ड्रैगी ने जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बाइडन का अभिवादन किया

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:28 IST2021-10-30T19:28:51+5:302021-10-30T19:28:51+5:30

Italian Prime Minister Draghi greets Biden at G20 summit | इतालवी प्रधानमंत्री ड्रैगी ने जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बाइडन का अभिवादन किया

इतालवी प्रधानमंत्री ड्रैगी ने जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बाइडन का अभिवादन किया

रोम, 30 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रेगी ने रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पहुंचने पर अभिवादन किया। इसके बाद विश्व नेता ‘ समूहिक तस्वीर’ के लिए एकत्रित हुए।।

बाइडन ने इस दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन से हाथ मिलाया। स्कॉटलैंड में होने वाले संयुक्त राष्ट्र के जलवायु शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है। वहीं बाइडन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से भी हाथ मिलाया जिनके साथ शुक्रवार को उनकी मुलाकात हुई थी।

सामूहिक तस्वीर के लिए आयोजक ने बाइडन के लिए पहली कतार में सबसे बाएं का स्थान निर्धारित किया था जहां पर वह गर्मजोशी से अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष फेलिक्स त्शिसेकेडि से बात करते हुए दिखें। अमेरिका ने हाल में पहली बार अफ्रीकी संघ के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके खरीदने का करार किया है।

जी-20 सम्मेलन में विश्व नेताओं की सामूहिक तस्वीर खिंचावने के कार्यक्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सबसे देरी से पहुंचे।

इस अवसर पर विश्व नेताओं ने गले लगाकर, हाथ मिलाकर या ‘नमस्ते’ की मुद्रा में एक दूसरे का अभिवादन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italian Prime Minister Draghi greets Biden at G20 summit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे