लाइव न्यूज़ :

Israel-Hamas War: युद्धविराम समझौता समाप्त होते ही गाजा में शुरू हुआ मौत का तांडव, हवाई हमलों में 178 लोग मारे गए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 02, 2023 10:14 AM

इजरायल ने शुक्रवार को युद्धविराम के समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर घरों और इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गए। इजरायल का कहना है कि उसने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को निशान बनाया है।

Open in App
ठळक मुद्दे गाजा पट्टी में एक बार फिर मौत का तांडव शुरू हो गया हैइजरायल ने हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गएइजरायली लड़ाकू विमान गाजा के आसमान में मंडरा रहे हैं

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच लागू हुए अस्थाई युद्धविराम समझौते के समाप्त होते ही गाजा पट्टी में एक बार फिर मौत का तांडव शुरू हो गया है।  इजरायल ने शुक्रवार को युद्धविराम के समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर घरों और इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गए। 

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। इजरायल का कहना है कि उसने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को निशान बनाया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिश है कि एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच सीज फायर लागू किया जाए। युद्धविराम में मध्यस्थता करने वाले देश कतर ने कहा है कि युद्धविराम को फिर से लागू करने के प्रयास जारी हैं। समझौता लागू होने के बाद  इजरायल ने गाजा में सैन्य हमले रोक दिए थे और चरमपंथियों द्वारा 100 बंधकों को रिहा करने के बदले में 300 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था।

इजरायल का कहना है कि 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चों को हमास ने अभी भी बंधक बनाया हुआ है। युद्धविराम की समयसीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर से इजरायली लड़ाकू विमान गाजा के आसमान में मंडरा रहे हैं। इजरायल ने दक्षिणी गाजा के कुछ हिस्सों में पर्चे गिराए हैं, जिनमें लोगों से खान यूनिस शहर स्थित घरों को छोड़ने के लिए कहा गया है। पर्चों में यह भी कहा गया है कि खान यूनिस अब एक "खतरनाक युद्ध क्षेत्र" है। इस दौरान गाजा पट्टी से आ रही तस्वीरों में क्षेत्र के ऊपर घना काला धुआं दिखाई दे रहा है।

बता दें कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा की अधिकतर आबादी दक्षिणी गाजा चली गई है और इन लोगों ने खान यूनिस तथा अन्य स्थानों पर शरण ले रखी है। शुक्रवार को इजराइल की ओर से शुरू किए गए हवाई हमलों में खान यूनिस में एक बड़ी इमारत नष्ट हो गई। इसके कुछ ही देर बाद निवासियों को मलबे में जीवित लोगों की तलाश करते हुए देखा गया। 

हमास का गाजा पर 16 वर्ष से शासन है और माना जा रहा है कि हमास शेष बंधकों खासतौर पर सैनिकों की रिहाई के लिए कड़ी शर्तें रख सकता है। गाजा में अब भी सौ से अधिक बंधक हैं जबकि शेष को रिहा कर दिया गया है। मध्यस्थता में अहम भूमिका निभाने वाले कतर तथा मिस्र ने युद्धविराम को दो और दिन बढ़ाने के प्रयास किए थे। इजरायल पर उसके मुख्य सहयोगी देश अमेरिका की ओर से इस बात का दबाव है कि जब वह हमास के खिलाफ हमले शुरू करे तो इस बात का ध्यान रखे कि इसमें आम नागरिक नहीं मारे जाएं।

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :इजराइलHamasबेंजामिन नेतन्याहूअमेरिकाAmerica
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वकहां हैं 11वें पंचेन लामा! अमेरिका ने चीन से किया सवाल, 6 साल की उम्र हुआ था अपहरण, 27 साल से लापता हैं

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

विश्व अधिक खबरें

विश्वCovid-19 का एक बार फिर मंडराता खतरा! सिंगापुर में 1 हफ्ते में केस हुए दोगुना, एडवाइजरी जारी

विश्वNepal Vote: आखिर क्यों संकट में 'प्रचंड' सरकार!, कल नेपाल प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत पेश करेंगे, जानिए किसके पास कितने वोट

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह