कैदियों की अदलाबदली के तहत ईरानी और अमेरिकी रिहा किए गए

By भाषा | Updated: December 8, 2019 05:49 IST2019-12-08T05:49:33+5:302019-12-08T05:49:33+5:30

सुलेमान तेहरान स्थिति तरबियत मदरस विश्वविद्यालय में स्टेम कोशिका के वरिष्ठ शोधकर्ता हैं और अक्टूबर 2018 में शिकागो हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Iranians and Americans released under interchange of prisoners | कैदियों की अदलाबदली के तहत ईरानी और अमेरिकी रिहा किए गए

कैदियों की अदलाबदली के तहत ईरानी और अमेरिकी रिहा किए गए

Highlights ईरान और अमेरिका ने तनाव के माहौल के बीच शनिवार को कथित कैदियों की अदलाबदली के तहत एक दूसरे के नागरिक को रिहा किया।तेहरान ने ईरानी वैज्ञानिक मसूद सुलेमानी को अमेरिकी कैद से रिहा करने की घोषणा की।

 ईरान और अमेरिका ने तनाव के माहौल के बीच शनिवार को कथित कैदियों की अदलाबदली के तहत एक दूसरे के नागरिक को रिहा किया। तेहरान ने ईरानी वैज्ञानिक मसूद सुलेमानी को अमेरिकी कैद से रिहा करने की घोषणा की। इससे कुछ समय पहले ही वाशिंगटन ने घोषणा की थी कि अमेरिकी शोधकर्ता शियू वांग ईरानी कैद से रिहा होकर स्वदेश लौट रहे हैं।

ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं खुश हूं कि प्रोफेसर मसूद सुलेमानी और माननीय शियू वांग जल्द ही अपने परिवार के साथ होंगे। मामले से जुड़े सभी को धन्यवाद, खासतौर पर स्विट्जरलैंड की सरकार का जो राजनयिक संबंध की अनुपस्थिति में ईरान में अमेरिकी हितों को देखती है।’’ वाशिंगटन में जारी बयान के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल तक ईरान की जेल में रहने के बाद शियू वांग स्वदेश लौट रहे हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर संतुष्ट है कि तेहरान ने इस मामले में सकारात्मक रुख अपनाया, साथ ही स्विट्जरलैंड को उसकी भूमिका के लिए धन्यवाद करते हैं।’’ वांग चीनी मूल के अमेरिकी है और ईरान में जासूसी के आरोप में अगस्त 2016 से ही दस साल कारावास की सजा काट रहे थे। सुलेमान तेहरान स्थिति तरबियत मदरस विश्वविद्यालय में स्टेम कोशिका के वरिष्ठ शोधकर्ता हैं और अक्टूबर 2018 में शिकागो हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

Web Title: Iranians and Americans released under interchange of prisoners

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे