ऑस्ट्रेलियाई विमान की फर्श पर गिरने के बाद भारतीय छात्रा की मौत, सवाल के घेरे में वारदात

By आकाश चौरसिया | Updated: July 1, 2024 16:46 IST2024-07-01T16:19:39+5:302024-07-01T16:46:18+5:30

ऑस्ट्रेलिया से नई दिल्ली लौट रही भारतीय छात्रा की अचानक से फ्लाइट में गिरने से मौत हो गई है। लेकिन, खबर में जो बात सामने आई है, उसके तहत यह पूरी घटना सवाल के घेर में है।

Indian student dies after falling on floor of Australian plane incident under question | ऑस्ट्रेलियाई विमान की फर्श पर गिरने के बाद भारतीय छात्रा की मौत, सवाल के घेरे में वारदात

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsभारत की एक 24 वर्षीय छात्रा ऑस्ट्रेलियाई विमान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत खबरों के मुताबिक छात्रा 4 साल के बाद परिजन से मिलने नई दिल्ली आने वाली थीलेकिन ऐसा हो नहीं सका और उसके साथ ये हो गया

नई दिल्ली: भारत की एक 24 वर्षीय छात्रा, जो ऑस्ट्रेलिया से लगभग 4 साल बाद भारत की राजधानी नई दिल्ली में परिजन से मिलने आ रही थी। लेकिन इस दौरान उसकी मौत ऑस्ट्रेलिया में उड़ान भरने से ठीक पहले क्वांटास फ्लाइट में हो जाती है। यह हादसा 20 जून को घटित हुआ, लेकिन खबर आज सामने आई। सामने आई जानकारी से पता चल रहा है कि उसने जैसे ही सीटबेल्ट बांधा, वैसे ही अचानक से वो हवाईजहाज की फर्श पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।  

मृत छात्रा मनप्रीत कौर मेलबर्न से दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयारी में विमान में चढ़ी थी। हालांकि, मनप्रीत कौर को टुल्लामरीन हवाई अड्डे पर विमान में चढ़ने के तुरंत बाद छात्रा को चिकित्सा से जुड़ी समस्या उत्पन्न हुई थी, यह बात उनकी दोस्त ने बताई। ऐसे में यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई न्यूज एजेंसी news.com.au के जरिए सामने आई है।

मनप्रीत की दोस्त के अनुसार, 24 वर्षीय छात्रा एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले काफी अस्वस्थ महसूस कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद फ्लाइट के लिए उसकी बोर्डिंग बिना किसी जांच के पूरी हो गई। लेकिन, जैसे ही उसने सीटबेल्ट बांधा, मनप्रीत अचानक से हवाईजहाज की फर्श पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।  

मनप्रीत की दोस्त गुरदीप गिरेवाल ने हेराल्ड सन को बताया कि जब छात्रा प्लेन में पहुंच गई, लेकिन उसके बाद भी उसे सीटबेल्ट लगाने में संघर्ष करना पड़ रहा था। उसकी फ्लाइट जब तक चलती, उतनी देर में वो गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन क्रू और इमरजेंसी सेवा ने भी मेडिकल हेल्प करना का प्रयास किया, लेकिन फिर भी मनप्रीत को बचाने में सभी असफल रहे। 

उनके रूममेट ने कहा कि मनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में काम करती थीं और शेफ बनना चाहती थीं। महिला के मित्र ग्रेवाल ने उसके परिवार के लिए धन जुटाने के लिए एक GoFundMe लॉन्च किया। मनप्रीत कौर के दोस्त गुरदीप ग्रेवाल ने पोस्त में लिखा, 'नमस्ते, मेरा नाम गुरदीप ग्रेवाल है और मैं मनप्रीत कौर के लिए धन जुटा रहा हूं। वह मेरे गांव की छात्रा थी और घर जा रही थी। मेलबर्न हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय विमान में उनकी मृत्यु हो गई'। 

विक्टोरिया पुलिस कोरोनर के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर रही है। क्वांटास के एक प्रवक्ता ने news.com.au को बताया कि उनकी "संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं"।

Web Title: Indian student dies after falling on floor of Australian plane incident under question

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे