भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीज ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ के लिए नामित

By भाषा | Published: December 2, 2020 09:14 AM2020-12-02T09:14:31+5:302020-12-02T09:14:31+5:30

Indian American Maju Varghese nominated for 'Presidential Congregational Committee' | भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीज ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ के लिए नामित

भारतीय अमेरिकी माजू वर्गीज ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ के लिए नामित

(ललित के झा)

वाशिंगटन, दो दिसंबर अमेरिका के नवनिर्वाचपित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस ने भारतीय मूल के माजू वर्गीज को चार सदस्यीय ‘प्रेसिडेंशियल इनॉगरल कमेटी’ (पीआईसी) के लिए नामित किया है। यह समिति 20 जनवरी को होने वाले शपथ ग्रहण से संबंधित कार्यक्रमों को आयोजित करेगी।

इस दल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर टोनी एलन, कार्यकारी निदेशक के तौर पर माजू वर्गीज, उप कार्यकारी निदेशक के तौर पर एरिन विलसन और वाना कैंसेला को शामिल किया गया है।

वर्गीज ने एक बयान में कहा,‘‘ अमेरिकी लोगों की सेहत और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए और अपने देश की ताकत को प्रदर्शित करते हुए नवनिर्वाचपित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस के शपथ ग्रहण कार्यक्रमों की योजना तैयार करने वाली टीम की मदद करना सम्मान की बात है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ यह ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह बाइडन-हैरिस प्रशासन को पहले दिन से काम शुरू करने, महामारी से निपटने, अर्थव्यवस्था में सुधार करने और हमारे देश को जोड़ने का काम शुरू करने का अवसर प्रदान करेगा।’’

वर्गीज बाइडन-हैरिस अभियान में मुख्य परिचालन अधिकारी और वरिष्ठ सलाहकार थे।

वर्गीज पेशे से वकील हैं और उनका जन्म अमेरिका में हुआ। वर्गीज के माता-पिता केरल के तिरुवल्ला से अमेरिका आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian American Maju Varghese nominated for 'Presidential Congregational Committee'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे