भारत ने सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र का अनुरोध करने की रिपोर्ट खारिज की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 00:23 IST2021-07-01T00:23:53+5:302021-07-01T00:23:53+5:30

India rejects reports of requesting Sri Lankan airspace for military exercises | भारत ने सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र का अनुरोध करने की रिपोर्ट खारिज की

भारत ने सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र का अनुरोध करने की रिपोर्ट खारिज की

कोलंबो, 30 जून भारत ने बुधवार को उन मीडिया रपटों को ''तथ्यात्मक रूप से गलत'' करार देते हुए खारिज कर दिया जिनमें किसी तीसरे देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र के उपयोग का अनुरोध करने का दावा किया गया है।

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ''हमने कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया है कि श्रीलंका के अधिकारियों ने भारत के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसमें किसी तीसरे देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र के उपयोग की अनुमति मांगी गई थी। भारतीय उच्चायोग इन रिपोर्ट को खारिज करता है क्योंकि ये तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।''

बयान में कहा गया कि भारत द्वारा हाल में संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए श्रीलंका के वायुक्षेत्र के उपयोग को लेकर कोई अनुरोध नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India rejects reports of requesting Sri Lankan airspace for military exercises

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे