लाइव न्यूज़ :

‘‘अच्छे सांभर’’ के साथ इडली और ‘‘ टिक्का ’’ पसंदीदा भारतीय व्यंजन : हैरिस

By भाषा | Updated: November 2, 2020 16:53 IST

Open in App

(योशिता सिंह)

न्यूयॉर्क, दो नवम्बर अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ‘‘बेहद अच्छे सांभर’’ के साथ इडली और ‘‘ कोई भी टिक्का’’ अपने पसंदीदा भारतीय व्यंजनों की सूची में शामिल किया है।

कमला हैरिस (55) की मां मूल रूप से भारतीय और पिता जमैका के हैं। पहली बार किसी भारतीय मूल तथा अश्वेत महिला को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है।

पसंदीदा भारतीय व्यंजन पूछे जाने पर हैरिस ने कहा, ‘‘ दक्षिण भारतीय खाने में बेहद अच्छे सांभर के साथ इडली और उत्तर भारतीय खाने में कोई भी टिक्का।’’

कैलिफोर्निया की सीनेटर ने रविवार को ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर पूछे गए कुछ सवालों की एक वीडियो साझा की।

प्रचार अभियान के दौरान खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए वह क्या कर रही हैं, संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हर सुबह जल्दी काम शुरू कर देती हैं, अपने बच्चों से बात करती हैं और उन्हें खाना बनाना पसंद है।

यह पूछे जाने पर कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उनकी योजना क्या है, हैरिस ने कहा कि अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और वह 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए तैयार हैं।

महिलाओं को कोई संदेश देने के सवाल पर हैरिस ने कहा, ‘‘ नेतृत्व करने के लिए आपको कभी किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। मेरे करियर में मुझे कई बार कहा गया कि , ‘अभी तुम्हारा समय नहीं आया है’, ‘अभी तुम्हारी बारी नहीं हैं’। ’’

चुनाव में एक वोट के भी अंतर पैदा करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ कई ऐसे स्थान हैं, जहां एक या दो वोट पूरे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं और इस फैसले में आपकी राय शामिल होनी चाहिए क्योंकि उस फैसले का आपके जीवन पर काफी असर पड़ेगा।’’

हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में हुआ था। उनकी मां गोपालन तमिलनाडु की थीं , जो बाद में अमेरिका आ गईं। वहीं उनके पिता डोनाल्ड जे. हैरिस मूल रूप से जमैका के थे, जो अमेरिका में आकर बस गए।

हैरिस पिछले साल तक अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में थी, लेकिन समर्थन की कमी के चलते उन्होंने खुद को दौड़ से बाहर कर लिया था।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है। इसमें जो बाइडेन का मुकाबला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस का मुकाबला उप राष्ट्रपति माइक पेंस से है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

क्राइम अलर्टHaryana: भाई निकला कसाई..., बहन के कत्ल के लिए दोस्त को उकसाया, आरोपी ने रेप के बाद घोंटा गला

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत