चाड के पूर्व तानाशाह हिसेन हाब्रे का कोविड-19 से निधन
By भाषा | Updated: August 24, 2021 21:46 IST2021-08-24T21:46:42+5:302021-08-24T21:46:42+5:30

चाड के पूर्व तानाशाह हिसेन हाब्रे का कोविड-19 से निधन
डकार, 24 अगस्त (एपी) चाड के पूर्व तानाशाह हिसेन हाब्रे का सेनेगल के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी सरकार पर हजारों लोगों की हत्या कराने का आरोप है । वह एक अफ़्रीकी अदालत द्वारा मानवता के ख़िलाफ अपराध के मामले में दोषी करार दिए जाने वाले पहले पूर्व राष्ट्रध्यक्ष थे। वह 79 वर्ष के थे। उन्होंने सेनेगल में निर्वासन के दौरान बेहद आरामदायक जीवन गुज़ारा। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार हाब्रे हाल में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। सुधारगृह प्रशासन के निदेशक जीन बर्टेंड बोनकांडे ने मंगलवार को डकार के एक अस्पताल में उनकी मौत की पुष्टि की। पूर्व तानाशाह को 2016 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच साल की सजा काटी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।