Russia McDonalds: रूस में अपने कारोबार को बंद कर धंधे को बेचने जा रही है मैकडॉनल्ड्स, कंपनी Business बेचने तक कर्मचारियों को देती रहेगी फ्री में सैलेरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 16, 2022 17:18 IST2022-05-16T17:14:54+5:302022-05-16T17:18:35+5:30

इस पर बोलते हुए सीईओ क्रिस केम्पजिंस्की ने कहा, ‘‘हालांकि, वैश्विक समुदाय के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और हमें अपने मूल्यों पर दृढ़ रहना चाहिए।’’

Fast food restaurant chain McDonald's sell business Russia ukraine crisis company give free salary employees till business sold | Russia McDonalds: रूस में अपने कारोबार को बंद कर धंधे को बेचने जा रही है मैकडॉनल्ड्स, कंपनी Business बेचने तक कर्मचारियों को देती रहेगी फ्री में सैलेरी

Russia McDonalds: रूस में अपने कारोबार को बंद कर धंधे को बेचने जा रही है मैकडॉनल्ड्स, कंपनी Business बेचने तक कर्मचारियों को देती रहेगी फ्री में सैलेरी

Highlightsमैकडॉनल्ड्स रूस में आपने कारोबार को बंद करने जा रहा है। सीईओ क्रिस केम्पजिंस्की ने रूसी कारोबार को बेचने की बात कही है। इस दौरान वह कर्मचारियों को सैलरी देती रहेगी जब तक उसका कारोबार बिक्री नहीं हो जाता है।

Russia-Ukraine Crisis: फास्टफूड रेस्तरां श्रृंखला मैकडॉनल्ड्स ने सोमवार को कहा कि उसने अपने रूसी कारोबार को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि रूस में कंपनी के 850 रेस्तरां हैं, जिसमें 62,000 लोग काम करते हैं। मैकडॉनल्ड्स यूक्रेन पर हमले के बाद रूस से बाहर निकलने वाली पश्चिम की एक और प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने युद्ध के कारण मानवीय संकट की ओर इशारा करते हुए कहा कि रूस में कारोबार करना अब ‘‘उचित नहीं है और न ही यह मैकडॉनल्ड्स के मूल्यों के अनुरूप है।’’ 

मैकडॉनल्ड्स बिक्री बंद करने तक कर्मचारियों को देती रहेगी सैलरी

शिकॉगो स्थित कंपनी ने मार्च की शुरुआत में कहा था कि वह अस्थायी रूप से रूस में अपने स्टोर बंद कर रही है, लेकिन कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह इस बात की संभावनाएं तलाश रही है कि कोई रूसी खरीदार इन श्रमिकों को काम पर रख ले। कंपनी ने कहा कि वह बिक्री बंद रहने तक उन्हें भुगतान करती रहेगी। 

सीईओ क्रिस केम्पजिंस्की ने क्या कहा

मैकडॉनल्ड्स ने संभावित खरीदार की पहचान नहीं बताई है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस केम्पजिंस्की ने कहा कि कर्मचारियों और सैकड़ों रूसी आपूर्तिकर्ताओं के मैकडॉनल्ड्स के प्रति समर्पण के चलते यह फैसला काफी कठिन था। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, वैश्विक समुदाय के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और हमें अपने मूल्यों पर दृढ़ रहना चाहिए।’’ 

जंग के एलान के बाद लोगों ने ऑनलाइन बेचा मैकडॉनल्ड्स के फूड

आपको बता कि जब रूस-यूक्रेन की जंग छिड़ गई थी तब मैकडॉनल्ड्स ने रूस में अपने सभी स्टोर को बंद करने का फैसला किया था। इस दौरान लोगों ने उनके पास पड़े  मैकडॉनल्ड्स के फूड को ऑनलाइन बेचना शुरु कर दिया था। 

आपको यह जानकार हौरानी होगी कि मैकडॉनल्ड्स के फूड को उस दौरान लोग ज्यादा दाम मे भी खरीदने के लिए तैयार थे। ऐसे में जब  मैकडॉनल्ड्स अपना कारोबार वहां बंद करने जा रहा है, ऐसे में वहां के लोग इसे बहुत ही मिस करेंगे। 

Web Title: Fast food restaurant chain McDonald's sell business Russia ukraine crisis company give free salary employees till business sold

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे