लाइव न्यूज़ :

अमेरिका-तालिबान के बीच शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद, कतर पहुंचे पाक पीएम इमरान खान

By भाषा | Updated: February 28, 2020 05:54 IST

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान की यात्रा का ध्यान द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने और क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने पर केंद्रित होगा। यह 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान की कतर की दूसरी यात्रा है।

Open in App
ठळक मुद्दे अफगानिस्तान सरकार अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगी। दोहा में जिस समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है वह तालिबान और अमेरिका के बीच एक साल से अधिक की वार्ता के बाद होने वाला है।

अफगानिस्तान में सबसे लंबे वक्त तक चले युद्ध से अमेरिका अपने सैनिकों को धीरे-धीरे वापस बुलाने के लिए शनिवार को तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला है। इस समझौते से अफगानिस्तान में नये युग की शुरुआत होने की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर होने से दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को यहां कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी से मुलाकात की।

दोहा में जिस समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है वह तालिबान और अमेरिका के बीच एक साल से अधिक की वार्ता के बाद होने वाला है। तालिबान ने भी शनिवार को शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने की योजना की पुष्टि की है। समझौते के तथ्यों के बारे में सार्वजनिक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन यह उम्मीद है कि पेंटागन अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू करेगा। अफ्रगानिस्तान में अमेरिका के 12 से 13 हजार सैनिक हैं। शनिवार को समझौते पर होने वाले हस्ताक्षर से एक हफ्ते पहले आंशिक युद्ध विराम हुआ जिसका मकसद युद्धरत पक्षों के बीच विश्वास कायम करना और यह दिखाना है कि तालिबान अपने आतंकवादियों को नियंत्रित कर सकता है।

बहरहाल, ग्रामीण इलाकों में छिटपुट हमले होते रहे। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को कहा कि युद्धविराम की अवधि का असर हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत बड़े राजनीतिक अवसर के मुहाने पर हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले दशक में 100,000 से अधिक अफगान नागरिक मारे गए या घायल हुए हैं। एक अफगान अधिकारी ने एएफपी को बताया कि कतर की राजधानी में शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान 30 देशों का प्रतिनिधित्व होने की उम्मीद है।

हालांकि, अफगानिस्तान सरकार अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इन वार्ताओं का हिस्सा नहीं हैं। हम तालिबान पर भरोसा नहीं करते हैं।’’ ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर होने से दो दिन पहले इमरान गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंचे। कतर के ऊर्जा मंत्री शाद शीरदा अल-काबी ने हवाई अड्डे पर खान की अगवानी की। खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने बैठक के संक्षिप्त वीडियो के साथ किये गए ट्वीट में कहा, ‘‘दीवान-ए-अमीरी में पहुंचकर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी के साथ बैठक की।’’

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि खान की यात्रा का ध्यान द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ करने और क्षेत्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने पर केंद्रित होगा। यह 2018 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से इमरान की कतर की दूसरी यात्रा है। कतर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को दोहा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर के लिये आयोजित होने वाले समारोह में शिरकत के लिये आमंत्रित किया है।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

विश्व अधिक खबरें

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

विश्वBangladesh Protest: 17 साल बाद लंदन से ढाका लौटे बीएनपी कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, लाखों समर्थक पहुंचे, वीडियो

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

विश्वअमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय गिरफ्तार, बॉर्डर पर गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ा