हैती में असंतुष्ट अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

By भाषा | Published: March 23, 2021 09:24 AM2021-03-23T09:24:18+5:302021-03-23T09:24:18+5:30

Disgruntled officers killed two policemen in Haiti | हैती में असंतुष्ट अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

हैती में असंतुष्ट अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती), 23 मार्च (एपी) हैती में असंतुष्ट अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। यह अधिकारी फैंटम 509 नामक समूह के सदस्य हैं जो हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार है।

राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के डेलमास के पास सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई।

पिछले सप्ताह फैंटम 509 के सदस्यों ने कई पुलिस स्टेशन पर हमला किया था और जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ा लिया था जिन पर राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे का तख्तापलट करने का आरोप है।

हैती में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्या “अपने ही भाइयों की हत्या” है।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया कि स्थानीय अधिकारियों को हैती नेशनल पुलिस की अखंडता को प्राथमिकता देनी चाहिए और शांतिपूर्वक समाधान निकालना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Disgruntled officers killed two policemen in Haiti

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे