दक्षिण कोरिया की जितनी भी इमारतें उत्तर कोरिया में हैं उसे टैंक लगाकर नष्ट और बर्बाद कर दोः किम जोंग उन

By भाषा | Updated: October 23, 2019 13:37 IST2019-10-23T13:37:35+5:302019-10-23T13:37:35+5:30

उत्तर कोरिया ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना नहीं करेगा और उस स्थान पर अपने पर्यटन को बहाल करेगा। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बुधवार को कहा कि किम ने रिजॉर्ट का दौरा किया और उसकी सुविधाओं को जर्जर व उसमें राष्ट्रीयता की कमी बतायी।

Destroy and destroy all the buildings of South Korea that are in North Korea: Kim Jong Un | दक्षिण कोरिया की जितनी भी इमारतें उत्तर कोरिया में हैं उसे टैंक लगाकर नष्ट और बर्बाद कर दोः किम जोंग उन

दोनों कोरियाई देशों के बीच 2016 तक आर्थिक गतिविधियां मजबूत हुई थीं

Highlightsखबर के अनुसार किम ने अपने दिवंगत पिता के समय की उत्तर कोरिया की उन नीतियों की आलोचना की।डायमंड माउंटेन में 2008 में एक पर्यटक की मौत के बाद दक्षिण कोरिया ने वहां पर्यटन बंद कर दिया था।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया के डायमंड माउंटेन रिजॉर्ट में स्थित दक्षिण कोरिया निर्मित होटलों और अन्य पर्यटन भवनों को नष्ट करने का आदेश दिया है।

उत्तर कोरिया ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि दक्षिण कोरिया अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना नहीं करेगा और उस स्थान पर अपने पर्यटन को बहाल करेगा। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बुधवार को कहा कि किम ने रिजॉर्ट का दौरा किया और उसकी सुविधाओं को जर्जर व उसमें राष्ट्रीयता की कमी बतायी।

खबर के अनुसार किम ने अपने दिवंगत पिता के समय की उत्तर कोरिया की उन नीतियों की आलोचना की जो काफी हद तक दक्षिण कोरिया पर निर्भर थीं। केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार किम ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अपने अधिकारियों को दक्षिण कोरिया द्वारा निर्मित ‘‘कम आकर्षक भवनों’’ को नष्ट करने और अपने तरीके से ‘‘नये आधुनिक सेवा भवनों’’ के निर्माण का निर्देश दिया जो माउंट कुमकांग के प्राकृतिक परिदृश्य के साथ मेल खाता हो।

डायमंड माउंटेन में 2008 में एक पर्यटक की मौत के बाद दक्षिण कोरिया ने वहां पर्यटन बंद कर दिया था। इसके अनुसार उत्तर कोरिया के विरुद्ध प्रतिबंधों का विरोध किये बिना अंतर कोरियाई आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू नहीं हो सकती हैं। दोनों कोरियाई देशों के बीच 2016 तक आर्थिक गतिविधियां मजबूत हुई थीं लेकिन इसके बाद उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम में तेजी लानी शुरू कर दी। 

Web Title: Destroy and destroy all the buildings of South Korea that are in North Korea: Kim Jong Un

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे