Coronavirus: उबर ने संदिग्ध के संपर्क में आए 240 ग्राहकों के अकाउंट बंद किए

By भाषा | Updated: February 2, 2020 17:11 IST2020-02-02T17:11:37+5:302020-02-02T17:11:37+5:30

कैब सेवा प्रदाता एप्प ने कहा कि मैक्सिको सिटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका वाले एक संदिग्ध के बारे में जनवरी में जानकारी मांगी थी। उबर ने पाया कि दो ड्राइवरों ने संदिग्ध को बैठाने के बाद 240 और लोगों को सेवाएं दी थीं।

Coronavirus: Uber closed the accounts of 240 customers exposed to the suspect | Coronavirus: उबर ने संदिग्ध के संपर्क में आए 240 ग्राहकों के अकाउंट बंद किए

उबर ने पाया कि दो ड्राइवरों ने संदिग्ध को बैठाने के बाद 240 और लोगों को सेवाएं दी थीं।

Highlightsउबर ने मैक्सिको में उन 240 ग्राहकों के अकाउंट निलंबित कर दिए है जो उन ड्राइवरों के संपर्क में आए चीन में कोरोना वायरस से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है

उबर ने मैक्सिको में उन 240 ग्राहकों के अकाउंट निलंबित कर दिए है जो उन ड्राइवरों के संपर्क में आए होंगे जिन्होंने जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध व्यक्ति को अपने वाहन में बैठाया था। चीन में कोरोना वायरस से 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और देश के बाहर 100 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं।

मैक्सिको में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक मामले की पुष्टि हुई है। कैब सेवा प्रदाता एप्प ने कहा कि मैक्सिको सिटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका वाले एक संदिग्ध के बारे में जनवरी में जानकारी मांगी थी। उबर ने पाया कि दो ड्राइवरों ने संदिग्ध को बैठाने के बाद 240 और लोगों को सेवाएं दी थीं।

कंपनी ने टि्वटर पर एक बयान में कहा, ‘‘हमने इन दो ड्राइवरों तथा 240 ग्राहकों के अकाउंट अस्थायी तौर पर बंद किए जाने की जानकारी भेज दी है।’’ मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह उन लोगों को निगरानी में रखेगा जो कोरोना वायरस की चपेट में आए संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आए थे। इस व्यक्ति की पहचान चीन के एक पर्यटक के रूप में हुई जो देश से रवाना हो चुका है।

Web Title: Coronavirus: Uber closed the accounts of 240 customers exposed to the suspect

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे