चीन: रमजान में री-एजुकेशन कैंप में मुसलमानों के जाने पर बैन, हो रही है जासूसी
By स्वाति सिंह | Updated: May 19, 2018 19:09 IST2018-05-19T19:09:40+5:302018-05-19T19:09:40+5:30
चीन के शिनजियांग प्रांत में अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय पर काफी आक्रामक तरीके से नजर रख रहा है।

चीन: रमजान में री-एजुकेशन कैंप में मुसलमानों के जाने पर बैन, हो रही है जासूसी
बीजिंग, 19 मई: रमजान के महीन में चीन में रह रहे मुसलमानों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। खबरों की माने तो चीन के शिनजियांग प्रांत में अल्पसंख्यक मुसलमान समुदाय पर काफी आक्रामक तरीके से नजर रख रहा है। इसके साथ ही यहां के हजारों मुस्लिमों को री-एजुकेशन कैंप में हिरासत में रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस काम के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) को जिम्मेदारी दी गई है। इनको मुसलमान समुदाय के घरों में रुकने का काम दिया गया है।
चीन में ह्यूमन राइट्स की रिसर्चर माया वांग कहती हैं शिनजियांग में बसे मुसलमानों परिवार को अब हर पल जासूसी करती आंखों के नीचे खाना खाने और सोने को मजबूर होना पड़ा रहा है और वह भी अपने ही घरों में। हालांकि चीन में 'होमस्टे' के जरिए नजरबंदी का आदेश नया नहीं है और कई बार ऐसा हो चुका है। ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट की माने तो शिनजियांग में रह रहे मुस्लिम परिवारों नजर रखी जा रही है। उनके खाना खाने से लेकर सोना तक सब उनकी निगरानी में हो रहा है। वह भी उन लोगों के अपने ही घरों में।
शिनजियांग प्रांत में सर्विलांस जारी किया गया है इसके अंतर्गत मुस्लिम समुदायों के कई परिवारों के पुरुष सदस्यों को री-एजुकेशन सेंटर में रोका गया है। जर्मनी के यूरोपियन स्कूल ऑफ कल्चर एंड थियोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब चीन के विदेश मंत्रालय से इस मामले पर बात की गई तो मंत्रालय ने इसे नकारा है, और साथ ही ऐसा किसी भी मामले की जानकारी को गलत बताया है।