लाइव न्यूज़ :

China Corona: खिड़कियों से चीख रहे भूखे-प्यासे लोगों का वीडियो हुआ वायरल, सरकार ने ड्रोन से मैसेज भेज कहा, “ज्यादा छटपटाने की जरूरत नहीं”

By आजाद खान | Updated: April 11, 2022 16:31 IST

आपको बता दें कि शंघाई शहर में 9 अप्रैल को 25 हजार कोरोना के केस सामने आए थे। इससे सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है।

Open in App
ठळक मुद्देशंघाई में कोरोना के हालात बेकाबू है। लोगों को खाने-पीने के सामान भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार ने शहर में और सख्ती को बढ़ा दी है।

शंघाई:चीन (China) में कोरोना (Corona) से हालाता बेकाबू होते जा रहे है। सरकार ने महामारी को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाएं हैं। सरकार की नीतियों के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को खाने-पीने की चीजें भी नहीं मिल पा रही है जिससे वे बहुत गुस्सा में है और सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां लोग अपने घरों का खिड़की और बालकनी से चीख-चिल्लाकर और नारे लगाकर सरकार के इस लॉकडाउन का विरोध कर रहे हैं। कुछ वीडियो सरकार के आदेशों पर भी वायरल हो रहे है जिससे यह पता चल रहा है कि चीन की सरकार अपने नागरिकों पर कितना सख्ती कर रही है। 

लोगों के बालकनी से चिल्लाने वाले वीडियो वायरल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शाम के वक्त लोग अपने घरों के बालकनी में खड़े होकर चीख और चिल्ला रहे हैं। शंघाई की करीब ढाई करोड़ की वाले शहर के लोगों को खाने-पीने के साथ मेडिकल सुविधाएं भी नहीं मिल रही है जिससे लोगों में काफी डर और गुस्सा है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे लोग अपने बालकनी से नारे लगा रहे हैं। 

चीनी सरकार ने लोगों को शांत रहने को कहा

इसके बाद चीनी सरकार ने ड्रोन के जरिए मैसेज भेज लोगों को शांत रहने की बात कही है। चीनी सरकार द्वारा इस फरमान वाले मैसेज में कहा गया है, “आजादी की चाह पर काबू रखो और गाने गाने के लिए अपनी खिड़कियां मत खोलो। इस तरह का व्यवहार महामारी को और फैला सकता है।” एक और रिपोर्ट में यह बात निकल कर सामने आई है कि चीन सरकार ने विरोध कर रहे लोगों को “आजादी के लिए ज्यादा छटपटाने की जरूरत नहीं है।” बात कही है। 

डॉक्टरों पर बढ़ रहा है काम का प्रेशर

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए डॉक्टरों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है। एक तरफ जहां पूरे शंघाई में एक अप्रैल से पूरा लॉकडाउन लगा है, वहीं चीन के अलग-अलग जगहों से डॉक्टरों को शंघाई भेजा जा रहा ताकि रोगियों को मेडिकल सेवा दी जा सके। ऐसे में एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक डॉक्टर के बेहोश होने की खबर सामने आई है। डॉक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गया जिसे उठाकर मरीज उसे आइसोलेशन सेंटर ले जा रहा है। 

चीन अपना रही है ‘डायनैमिक जीरो’ की नीति

शंघाई में 9 अप्रैल को कोविड 19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दिन 25 हजार नए मामले सामने आए थे। इसके बाद चीन सरकार ने ‘डायनैमिक जीरो’ की नीति को अपनाते हुए सख्ती की है। ऐसे में खराब हालात को लेकर शंघाई शहर के अधिकारियों ने माफी भी मांगी है और जल्द हालात नार्मल करने की बात कही है। 

 

टॅग्स :चीनCoronaकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाशंघाईवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका