कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी सोफी के साथ 18 साल रिश्ता निभाने के बाद दिया तलाक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 3, 2023 10:56 AM2023-08-03T10:56:42+5:302023-08-03T11:01:53+5:30

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 साल की लंबी शादी को विराम दे दिया है। ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

Canada: Prime Minister Justin Trudeau divorces wife Sophie after 18 years of relationship | कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी सोफी के साथ 18 साल रिश्ता निभाने के बाद दिया तलाक

कनाडा: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पत्नी सोफी के साथ 18 साल रिश्ता निभाने के बाद दिया तलाक

Highlightsकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 साल की लंबी शादी को विराम दे दिया हैपीएम ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने आपसी सहमति से तलाक लिया हैट्रूडो दंपति ने साल 2005 में शादी की थी और उन दोनों के तीन बच्चे हैं

ओटावा:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 साल की लंबी शादी को विराम दे दिया है। ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस संबंध में बुधवार को जानकारी सामने आयी कि ट्रूडो दंपति ने संयुक्त घोषणा की कि तलाक का निर्णय बेहद कठिन बातचीत के बाद लिया गया।

जर्मन समाचार संस्थान डायचे वेले के अनुसार कनाडा प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी करके कहा गया है कि ट्रूडो दंपति ने तलाक के लिए एक कानूनी अलगाव समझौते पर आपसी सहमति के साथ हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि इस जोड़े ने 2005 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं। जिनमें सबसे बड़े 15 साल के जेवियर, उसके बाद 14 साल की एलाग्रेस और फिर 9 साल के हैड्रियन हैं।

प्रधानंत्री ट्रूडो के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "वे करीबी बने रहेंगे और अपने बच्चों को एक सुरक्षित, प्रेमपूर्ण और सहयोगात्मक माहौल में पालने पर मिलकर ध्यान केंद्रित करेंगे।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के दिवंगत पिता पियरे ट्रूडो भी अपनी पत्नी मार्गरेट ट्रूडो से अलग होने वाले कनाडाई प्रधानमंत्री रहे हैं। पियरे ट्रूडो ने साल 1984 में अपने प्रधानमंत्री कार्याकाल के अंतिम महीनों में मार्गरेट ट्रूडो से तलाक लिया था।

वहीं अगर जस्टिन ट्रूडो के वैवाहिक जीवन की बात करें तो उसके सोफी ग्रेगोइरे की पहली मुलाकात तब हुई जब वे बच्चे थे। ग्रेगोइरे ट्रूडो के सबसे छोटे भाई, मिशेल के साथ सहपाठी थी। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी लेकन उससे पहले वो 2003 में एक चैरिटी समारोह की सह-मेजबानी करते समय एक-दूसरे से मिले थे।

जस्टिन ट्रूडो और सोफी ग्रेगोइरे ने पहले एक टेलीविजन और रेडियो होस्ट के रूप में काम किया था। उसके बाद दोनों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में स्टार पावर लाई और अक्सर एक साथ दिखाई दिए। लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रूडो दंपति प्रमुख सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ भागीदारी नहीं कर रहे थे।

हालांकि, दोनों ने मई में किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के लिए लंदन की यात्रा की थी और मार्च के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब कनाडा का दौरा किया था, तब भी दोनों एक साथ थे।

Web Title: Canada: Prime Minister Justin Trudeau divorces wife Sophie after 18 years of relationship

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे