लाइव न्यूज़ :

हिजाब विरोध: ईरानी एथलीट एल्नाज रेकाबी के घर पर चला बुलडोजर, दावा- बिना हिजाब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर पर्वतारोही को मिली सजा

By आजाद खान | Updated: December 4, 2022 09:36 IST

इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें ईरानी एथलीट एल्नाज रेकाबी का घर टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में रेकाबी के भाई को रोते हुए भी देखा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देएक ईरानी एथलीट के पारिवारिक घर को अधिकारियों द्वारा नष्ट कर देने की बात सामने आई है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि पर्वतारोही एल्नाज रेकाबी के घर निर्माण के कागजात सही नहीं थे। वहीं विरोधियों को कहा है कि एथलीट को बिना हिजाब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर सजा मिली है।

तेहरान: खबरों के अनुसार, ईरानी क्लाइंबर एल्नाज रेकाबी का पारिवारिक विला यानी घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया है। ऐसे में ईरानी एथलीट के घर गिराने को लेकर यह आरोप लग रहे है कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में बिना हिजाब हिस्सा लिया था, इस कारण उनके घर को तोड़ा गया है। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एल्नाज के गिरे हुए घर को देखाया गया है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि यह घटना कब घटी है और उनका घर कब गिराया गया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ईरानी क्लाइंबर एल्नाज रेकाबी के घर को गिराने की खबर सामने आई है। इस घटना के जारी वीडियो में यह देखा गया है कि घर गिरे हुए है और टूटे हुए अवशेष जमीन पर यहां-वहां पड़े हुए है। यही नहीं जमीन पर पड़े कुछ मैडल भी दिखाई दे रही है और उन सब के बीच रेकाबी का भाई दाउद भी वहां बैठा दिख रहा है जो रो रहा है। आपको बता दें कि रेकाबी का भाई भी टॉप का ईरानी एथलीट है और उसने भी कई मैडल जीते है। 

वहीं तस्नीम न्यूज एजेंसी ने इस बात की पुष्टी की है कि अधिकारियों द्वारा ईरानी क्लाइंबर एल्नाज रेकाबी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। एजेंसी के अनुसार, एल्नाज रेकाबी का घर इसलिए गिराया गया है क्योंकि इसके निर्माण के लिए उनके पास वैध परमिट नहीं थे। 

आलोचक बताते है घर गिराने की दूसरी वजह

वहीं विरोधियों का कहना है कि सरकार ने निर्माण के लिए वैध परमिट नहीं होने के कारण नहीं बल्कि साउथ कोरिया में एक अंतरराष्ट्रीय क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में बिना हिजाब के हिस्सा लेने के कारण उन्हें सजा दी गई है। 

बताया जा रहा है कि ईराम में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य है। यही नहीं उनके ढ़ीले कपड़े भी पहनने को कहा जाता है। ऐसे में ईरान के बाहर जाकर खेलने वाली ईरानी एथलीट को भी यही हिदायत दी जाती है कि वे वहां भी हिजाब में ही खेले। 

तेहरान हवाई अड्डे पर लगे थे “एलनाज द हीरो” के नारे

लेकिन ईरान में कुछ महीनों से चल रहे है हिजाब विरोध के बीच इसी साल अक्टूबर में रेकाबी ने साउथ कोरिया में बिना हिजाब हिस्सा लिया और बाल खोल कर प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। ऐसे में उनका यह फोटो खूब वायरल हुआ था। 

बिना हिजाब के इस प्रतियोगिता शामिल होने के बाद जब वे ईरान वापस लौटी थी तो तेहरान हवाई अड्डे पर “एलनाज द हीरो” के नारे लगे थे और दावा किया जाता है कि इसके बाद उन्हें ईरान की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की इमारत में बंद करके रखा था। 

रेकाबी पर दबाव डालकर दिलवाई गई थी सफाई- दावा

वे दूसरे दिन उसी कपड़े में दिखाई दी थी जिस कपड़े में वे तेहरान हवाई अड्डे पर दिखी थी और इस हालत में वे ईरानी खेल मंत्री से मिली थी। हालांकि रेकाबी ने ईरान लौटने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर प्रतियोगिता में बिना हिजाब हिस्सा लेने पर सफाई दी थी और कही थी कि उनका खेल के दौरान उनका हिजाब अनजाने में निकल गया था और गिर गया था। 

ऐसे में रेकाबी के इस सफाई को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उन पर इस तरीके से बयान देने का दबाव दिया गया था नहीं को उनकी संपत्ति छीन लेने की धमकी दी गई थी। 

टॅग्स :ईरानदक्षिण कोरियावायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका