Bangladesh Protests LIVE Updates: बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। इस बीच प्रदर्शनकारी PM आवास में घुस गए हैं। कई वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें लोग पीएम आवास में घुसकर बेडरूम पर कब्जा करते और सामान पटकते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी पीएम आवास में नाव चलाते और किचेन से सामान निकालकर खाते भी नजर आए।
इस बीच प्रदर्शनकारी PM आवास में घुस गए हैं। कई वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें लोग पीएम आवास में घुसकर बेडरूम पर कब्जा करते और सामान पटकते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इस पूरे आंदोलन के पीछे सेना ही थी। दरअसल पीएम आवास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी शेख हसीना की फोटो को दीवार से उतार कर पटकते दिखाई दे रहे हैं।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी और अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस, दोनों को ही गोली नहीं चलाने के लिए कहा है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।