ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को नाकाम किया गया: मीडिया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:46 IST2021-06-23T15:46:30+5:302021-06-23T15:46:30+5:30

Attack that damaged Iran's nuclear program was foiled: media | ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को नाकाम किया गया: मीडिया

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को नाकाम किया गया: मीडिया

तेहरान, 23 जून (एपी) ईरान में सुरक्षा सेवाओं की करीबी समाचार वेबसाइट ने कहा कि अधिकारियों ने देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम को ‘‘नुकसान पहुंचाने वाले हमले” को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की करीबी मानी वाली वेबसाइट 'नूर न्यूज' ने बुधवार को खबर दी कि ''भवन को किसी तरह का नुकसान होने से पहले'' ही हमले को नाकाम कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।

ईरान के एक अधिकारी से जब नूर न्यूज की खबर के बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने कहा कि उन्हें मीडिया के साथ इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार नहीं है।

ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी 'इसना' ने कहा कि यह भवन राजधानी तेहरान के पश्चिम में लगभग 40 किलोमीटर दूर काराज शहर में स्थित है। सरकार के स्वामित्व वाले समाचार पत्र ईरान की वेबसाइट पर भी ऐसी ही खबर प्रकाशित की गई है। हालांकि इसमें भी स्थान और अन्य जानकारियां साझा नहीं की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Attack that damaged Iran's nuclear program was foiled: media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे