लाइव न्यूज़ :

देवेगौड़ा परिवार का एक और सदस्य राजनीति में; जद (एस) ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी तय किए

By भाषा | Updated: November 23, 2021 15:55 IST

Open in App

बेंगलुरू, 23 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के परिवार के एक और सदस्य ने चुनावी राजनीति में प्रवेश किया है। उनके पौत्र सूरज रेवन्ना को 10 दिसंबर को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए घोषित जद (एस) के उम्मीदवारों की सूची में जगह मिली है।

देवगौड़ा के बड़े पुत्र एच डी रेवन्ना के बेटे डॉक्टर सूरज हासन स्थानीय प्राधिकरण सीट से जद (एस) के उम्मीदवार हैं। यह क्षेत्र उनके परिवार का गढ़ माना जाता है। वह गौड़ा परिवार के 8वें सदस्य हैं जो राजनीति में हैं।

सूरज के पिता एच डी रेवन्ना पूर्व मंत्री और होलेनरसीपुरा से विधायक हैं, जबकि उनकी मां भवानी हासन जिला पंचायत की सदस्य थीं तथा भाई प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

जनता दल (एस) प्रमुख देवगौड़ा कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य हैं और उनके दूसरे बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना से विधायक हैं।

कुमारस्वामी की पत्नी अनीता रामनगर क्षेत्र से विधायक हैं और उनके बेटे एवं जद (एस) युवा इकाई के अध्यक्ष निखिल ने मांड्या से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

यदि हासन से सूरज यह चुनाव जीत जाते हैं, तो सभी चार प्रमुख सदनों- लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद में देवगौड़ा परिवार के सदस्यों की भागीदारी होगी।

कर्नाटक विधान परिषद के लिए सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण 20 स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों में 25 सीट पर 10 दिसंबर को द्विवार्षिक चुनाव होगा।

जद (एस) ने चुनाव के लिए केवल सात उम्मीदवार उतारे हैं। सूरज के अलावा अन्य उम्मीदवारों में एन अप्पाजीगौड़ा (मांड्या), अनिल कुमार आर (तुमकुरु), सी एन मंजेगौड़ा (मैसूरु), वक्कलेरी रामू (कोलार), एच एम रमेश गौड़ा (बेंगलुरु ग्रामीण), एच यू इसाक खान (कोडागु) शामिल हैं।

उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने केवल सात चुनिंदा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं, क्योंकि वह कम समय में सभी सीटों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकती।

चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि विधान परिषद के 25 सदस्यों का कार्यकाल पांच जनवरी 2022 को पूरा होने जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं।आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है और कल नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य होगा। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है और मतों की गिनती 14 दिसंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतएनडीए ने मुनंबम सीट जीती, ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद केंद्र?, 1 साल से विरोध कर रहे 500 से अधिक ईसाई परिवार

भारतपुणेः 9 जनवरी को ‘लोकमत महागेम्स’ का राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह

पूजा पाठMithun Rashifal 2026: मिथुन राशिवालों को नए साल में मिलेगी बड़ी सफलता, करियर-व्यापार में आगे बढ़ने के आएंगे कई अवसर

भारतVIDEO: फुटबॉलर मेसी के फैंस हुए निराश, कहा 'बिल्कुल बेकार इवेंट था!'...

भारतसोनिया गांधी मदद मांगती हैं, तो हमेशा मदद करेंगे, अमरिंदर सिंह ने कहा- पीएम मोदी की ‘पंजाब से विशेष लगाव’ और फैसलों को सार्वजनिक नहीं करती भाजपा

विश्व अधिक खबरें

विश्वH-1B वीजा को लेकर 20 अमेरिकी राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ किया मुकदमा, जानें क्यों?

विश्वभारत पर लगाए गए 50% टैरिफ खत्म किया जाए, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 3 सदस्यों ने रखा प्रस्ताव; ट्रंप की मुश्किलें बढ़ी

विश्वक्या इस्लामिक स्टेट की मदद कर रहा है पाकिस्तान ?

विश्वपाकिस्तान के लिए बड़ी शर्मिंदगी ! पीएम शरीफ 40 मिनट तक इंतज़ार करने के बाद पुतिन-एर्दोगन मीटिंग में घुसे, VIDEO

विश्वनई टीम की घोषणा, सौरिन पारिख की जगह श्रीकांत अक्कापल्ली होंगे अध्यक्ष, देखिए पूरी कार्यकारिणी