केनोशा (अमेरिका), 18 अप्रैल (एपी) अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत में केनोशा काउंटी के एक बार में हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गये, जबकि दो अन्य घायल हो गये।
काउंटी के सार्जेंट डेविड राइट ने बताया कि यह घटना सोमर्स गांव के एक बार में रविवार तड़के हुई।
उन्होंने बताया कि यह एक लक्षित हमला था और संदिग्ध हमलावर को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।