लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है अमेरिका, रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 28, 2024 4:33 PM

शीत युद्ध के खतरों में कमी के दौरान अमेरिकी हथियार आखिरी बार 2008 में ब्रिटेन में तैनात किए गए थे। लेकिन रूस के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच ये स्थिति फिर आ गई है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है अमेरिका ब्रिटेन में रॉयल एयर फ़ोर्स के बेस लैकेनहीथ पर बम रखने की तैयारीहिरोशिमा में गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ताकतवर

US to keep nuclear weapons in UK: लगभग दो साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास जंग को देखते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका को यूरोप में किसी बड़े युद्ध को शुरू होने की चिंता सता रही है। यही कारण है कि अमेरिकारूसी खतरों का मुकाबला करने के लिए ब्रिटेन में परमाणु हथियार तैनात करने की योजना बना रहा है। पेंटागन के दस्तावेजों से ये जानकारी सामने आई है कि ब्रिटेन में रॉयल एयर फ़ोर्स के बेस लैकेनहीथ पर बी61-12 ग्रेविटी बम रखने की तैयारी अमेरिका ने शुरू कर दी है। यह रॉयल एयर फ़ोर्स का स्टेशन  यूके में लेकेनहीथ गाँव के पास है। यह मिल्डेनहॉल से 4.7 मील उत्तर-पूर्व और थेटफोर्ड से 8.3 मील पश्चिम में है। 

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार हिरोशिमा में गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ताकतवर हथियार 'तत्काल' तैनात किए जाएंगे। शीत युद्ध के खतरों में कमी के दौरान अमेरिकी हथियार आखिरी बार 2008 में ब्रिटेन में तैनात किए गए थे। लेकिन रूस के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच ये स्थिति फिर आ गई है।

हालांकि अमोरिका के इस संभावित कदम पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। रूस ने इस कदम को युद्ध को लिए उकसाने वाला बताया है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने परमाणु हथियार तैनात करने की योजना की न तो पुष्टि की है न ही इनकार किया है।

दूसरी तरफ रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूके के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह यूके और नाटो की लंबे समय से चली आ रही नीति बनी हुई है कि किसी दिए गए स्थान पर परमाणु हथियारों की मौजूदगी की न तो पुष्टि की जाए और न ही इनकार किया जाए। टेलीग्राफ की रिपोर्ट कहती है कि यह यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर परमाणु स्थलों को विकसित और उन्नत करने के नाटो कार्यक्रम का हिस्सा है।

बता दें कि दुनिया में अभी नौ देशों के पास परमाणु हथियार हैं। ये देश हैं - अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ़्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इजरायल और उत्तर कोरिया। इन हथियारों में अधिकांश अमेरिका और रूस के पास हैं।  'स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट' (सिप्री) के अनुसार 2020 तक अमेरिका के पास 5,800 और रूस के पास 6,375 परमाणु हथियार थे। हालांकि कोई भी देश अपने परमाणु हथियारों की सटीक संख्या नहीं बताता है। ऐसा माना जाता है कि परमाणु शक्ति संपन्न देशों की सेना के पास 9,000 से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं। इनमें से 1800 हथियार कभी भी इस्तेमाल किए जाने के लिए हमेशा तैयार हैं।

टॅग्स :अमेरिकाब्रिटेनरूसयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वLok Sabha Elections 2024: 96 करोड़ 90 लाख लोग वोट देंगे, दुनिया को भारतीय लोकतंत्र से सीखना चाहिए, व्हाइट हाउस सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने तारीफ में बांधे पुल

विश्वRussia-Ukraine War: खार्किव पर रूसी सेना ने पकड़ मजबूत की, 200 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा किया

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

विश्वUK PM Rishi Sunak-Akshata Murthy Rich List: कुल संपति 65.1 करोड़ पाउंड, 245वें स्थान पर, ब्रिटेन पीएम सुनक और पत्नी अक्षता और आगे बढ़े, देखें टॉप-5 लिस्ट

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

विश्व अधिक खबरें

विश्वमिलिए भारतीय पायलट कैप्टन गोपीचंद थोटाकुरा से, जो 19 मई को अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान

विश्वIsrael–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

विश्वKyrgyzstan: पाकिस्तानी छात्रों पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की, छात्रों को बाहर ना निकलने की सलाह

विश्वViral video: जमीन से कई फीट उपर चलते हैं ये आदिवासी बच्चे, स्टिल्ट की मदद से चलने में माहिर, जानें कारण

विश्वIsrael–Hamas war: अपने ही टैंक ने दागे गोले, 5 इजरायली सैनिक मारे गए, जबालिया शहर में बड़ा हादसा