लाइव न्यूज़ :

पत्रकारों को उनके लिखने, ट्वीट करने और कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर, सीतलवाड़ की गिरफ्तारी पर UN के प्रवक्ता ने जताई नाराजगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2022 07:37 IST

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक जुबैर को 2018 में ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उ

Open in App
ठळक मुद्देसंयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्पीड़न की धमकी के बिना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिएप्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों को खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने की अनुमति दी जाए, किसी खतरे या उत्पीड़न के बिनाप्रवक्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की और उनकी तत्काल रिहाई का आह्वान किया

 संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस के एक प्रवक्ता ने भारत में ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर मंगलवार को कहा कि पत्रकारों को उनके लिखने, ट्वीट करने और कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोगों को किसी भी तरह के उत्पीड़न की धमकी के बिना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होनी चाहिए।

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज' के सह-संस्थापक जुबैर को 2018 में ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पत्रकार जुबैर की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ''दुनिया भर में किसी भी स्थान पर, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि लोगों को खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने की अनुमति दी जाए। पत्रकारों को खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करने की अनुमति दी जाए-- किसी खतरे या उत्पीड़न के बिना।''

दुजारिक यहां जुबैर की गिरफ्तारी पर दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, “पत्रकार जो लिखते हैं, जो ट्वीट करते हैं और जो कहते हैं, उसके लिए उन्हें जेल नहीं होनी चाहिए। और वे इस कमरे सहित दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं।"

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी ने सामाजिक कार्यकर्ता सीतलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर चिंता व्यक्त की तथा उन्हें तत्काल रिहा करने का आह्वान किया। इसने मंगलवार को ट्वीट किया, ''हम तीस्ता सीतलवाड़ और दो पूर्व पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा हिरासत से बहुत चिंतित हैं और उनकी तत्काल रिहाई का आह्वान करते हैं। 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों के साथ उनकी सक्रियता और एकजुटता के लिए उन्हें सताया नहीं जाना चाहिए।'' 

टॅग्स :मोहम्मद जुबैरUNUN Human Rights Council
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUNSC: कश्मीरी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भ्रम फैला रहा पाकिस्तान, भारत ने UN में दिखाया पाक को आईना

भारत'पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी', UN में शहबाज शरीफ के शांति वाले बयान पर भारत का पलटवार, दिया करारा जवाब

विश्वUN में ट्रंप के खिलाफ हुई साजिश, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की जांच की मांग, कहा- "मेरे खिलाफ 3 साजिश"

विश्वट्रंप के पहुंचते ही एस्केलेटर खराब, भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्टर भी रुका; UNGA में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ क्यों हुई ऐसी घटना?

विश्वVIDEO: ट्रंप के काफिले के लिए रोकी गई मैक्रों की कार, रास्ता खुलवाने के लिए यूएस राष्ट्रपति को किया फोन, फिर भी नहीं बनी बात तो पैदल ही चल दिए

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका