अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः दुबई की कोर्ट ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का दिया आदेश 

By भाषा | Published: September 19, 2018 08:27 AM2018-09-19T08:27:28+5:302018-09-19T12:36:55+5:30

AgustaWestland VVIP chopper scam: अधिकारियों ने बताया कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स (54) के खिलाफ आदेश की पूरी जानकारी कल मिल सकेगी क्योंकि कानूनी फैसला अरबी भाषा में है और भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर उसका अंग्रेजी में अनुवाद कराया जा रहा है।

AgustaWestland case UAE court clears Christian Michel’s extradition | अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः दुबई की कोर्ट ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का दिया आदेश 

अगस्ता वेस्टलैंड मामलाः दुबई की कोर्ट ने बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का दिया आदेश 

नई दिल्ली, 19 सितंबरः दुबई की एक अदालत ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कथित बिचौलिए एवं ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार देर शाम इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले भारत ने इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई आपराधिक जांच के आधार पर खाड़ी देश से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में आग्रह किया था, जिसके बाद मंगलवार को अदालत ने यह फैसला दिया।

अधिकारियों ने बताया कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स (54) के खिलाफ आदेश की पूरी जानकारी कल मिल सकेगी क्योंकि कानूनी फैसला अरबी भाषा में है और भारतीय अधिकारियों के आग्रह पर उसका अंग्रेजी में अनुवाद कराया जा रहा है। इस फैसले को मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। 

ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दायर अपने आरोप-पत्र में आरोप लगाया था कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड से करीब 225 करोड़ रुपये प्राप्त किए। 

ईडी ने कहा था कि यह पैसा और कुछ नहीं, बल्कि कंपनी द्वारा 12 हेलीकॉप्टरों के समझौते को अपने पक्ष में कराने के लिए वास्तविक लेन-देन के “नाम पर” दी गई “रिश्वत’’ थी।

सीबीआई और ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा के अलावा मिशेल तीसरा कथित बिचौलिया है। अदालत द्वारा उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद दोनों जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया था।

English summary :
A Dubai court has ordered for the extradition of alleged middleman and British citizen Christian Mitchel in the Rs. 3,600 crore AgustaWestland VVIP chopper scam case. Officials said that sometime ago India had requested this matter officially from the Gulf country on the basis of the investigation done by CBI and Enforcement Directorate (ED) in AgustaWestland VVIP chopper scam matter, after which the court on Tuesday gave this decision.


Web Title: AgustaWestland case UAE court clears Christian Michel’s extradition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे