लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान के राजनयिकों को वापस बुलाने के बाद, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने अफगानी समकक्ष से बात की

By भाषा | Updated: July 19, 2021 20:20 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 19 जुलाई पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को टेलीफोन पर अपने अफगान समकक्ष मोहम्मद हनीफ अतमार से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अफगानिस्तानी राजदूत की बेटी के अपहरण में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

रेडियो पाकिस्तान ने कुरैशी को उद्धृत करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय कूटनीतिक नियमों से पूरी तरह वाकिफ है और पाकिस्तान में अफगान दूतावास व वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

उन्होंने अफगान विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि “पाकिस्तान आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें यथाशीघ्र कानून के दायरे में लाने के लिये हर संभव कदम उठाएगा।” कुरैशी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान के गंभीर प्रयासों को देखते हुए अफगान सरकार अपने राजदूत और वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुलाने के फैसले पर पुन:विचार करेगी।”

खबर में कहा गया कि अफगान विदेश मंत्री ने जांच में व्यक्तिगत रुचि दिखाने के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया और अफगान दूतावास व वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों के लिये कुरैशी की सराहना की।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक संकट रविवार को तब बढ़ गया था जब काबुल ने अपने राजदूत और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों को इस्लामाबाद से वापस बुलाने की घोषणा की थी।

अज्ञात लोगों ने पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्ला अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का शुक्रवार को इस्लामाबाद में अपहरण किया, उन्हें प्रताड़ित किया और उनके साथ ‘‘मारपीट’’ की। सिलसिला को उस वक्त अगवा किया गया, जब वह किराए के वाहन से कहीं जा रही थीं। मुक्त करने से पहले उन्हें कई घंटे बंधक बनाए रखा गया। सिलसिला राजधानी के एफ-9 पार्क इलाके में पाई गई थीं और उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने रविवार रात जारी एक बयान में कहा कि अफगान राजदूत की बेटी का कथित रूप से अपहरण किए जाने और उसे यातना दिए जाने के मामले की जांच की जा रही है और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर मामले पर उच्चतम स्तर पर नजर रखी जा रही है।

पाकिस्तान ने अपने राजदूत और वरिष्ठ राजनयिकों को पाकिस्तान से वापस बुलाने के अफगानिस्तान सरकार के फैसले को “दुर्भाग्यपूर्ण एवं खेदजनक” करार दिया।

इसबीच विदेश कार्यालय के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद में अफगान राजदूत की बेटी के कथित अपहरण और रिहाई के मामले में “परामर्श” के लिये अफगानिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुलाया है।

राजदूत मंसूर अहमद खान विदेश सचिव सोहैल महमूद से मिलने के लिये रविवार को यहां पहुंचे।

महमूद ने सोमवार को अफगान राजदूत से मुलाकात की और सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों के बारे में जानकारी देने के साथ ही पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने निजी टेलीविजन चैनल ‘जियो न्यूज’ को बताया कि अपहरण का यह पूरा मामला पाकिस्तान को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए एक ‘‘अंतरराष्ट्रीय गिरोह’’ का नतीजा है।

उन्होंने कहा, “वह अपनी मर्जी से रावलपिंडी गई थी…हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है। यह एक साजिश है।”

शनिवार को जारी एक बयान में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से “साजिशकर्ताओं की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें दंडित किये जाने की मांग की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका