लाइव न्यूज़ :

Afghanistan: तालिबानी आतंक पर ट्विटर बोला, नागरिक सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च है, अगर नियम टूटे तो एक्शन लेंगे

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: August 17, 2021 17:48 IST

तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद अफगानिस्तान में हालात चिंताजनकर है. वहीं इस मामले में ट्विटर ने कहा कि अफगानिस्तान में लोग ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं. हम स्थित पर नजर बनाए हुए हैं. ट्विटर ने कहा हम देश में लोगों को मदद और सहायता लेने के लिए ट्विटर का उपयोग करते हुए भी देख रहे हैं.

Open in App

तालिबान के सत्ता हथियाने के बाद अफगानिस्तान में हालात चिंताजनकर है. वहीं इस मामले में ट्विटर ने कहा कि अफगानिस्तान में लोग ट्विटर पर मदद मांग रहे हैं. हम स्थित पर नजर बनाए हुए हैं. ट्विटर ने कहा हम देश में लोगों को मदद और सहायता लेने के लिए ट्विटर का उपयोग करते हुए भी देख रहे हैं. ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, लोगों को सुरक्षित रखना ट्विटर की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इस मामले में पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं. 

वहीं ट्विटर ने यह भी कहा कि, इस दौरान अगर कोई व्यक्ति ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. ट्विटर ने कहा हम अपने नियमों को सक्रिय रूप से लागू करना और ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की समीक्षा करना जारी रखेंगे. 

ट्विटर ने कहा कि, अगर कोई ट्विटर पर हिंसा, हिंसा से संबंधित और हिंसा भड़काने वाले और आतंकी विचारधारा को सपोर्ट करने वाले पोस्ट करता है तो उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. वहीं इससे पहले फेसबुक ने भी अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए कहा है कि हम तालिबानी, तालिबानी विचारधारा और इससे संबंधित किसी भी तरह के पोस्ट के खिलाफ एक्शन लेंगे. इस तरह के पोस्ट और उनके अकाउंट को डिलिट कर दिया जाएगा.  

इस मामले में फेसबुक ने प्रवक्ता ने कहा कि, हमारे पास अफगानिस्तान के विशेषज्ञों की एक डेटिकेटेड टीम है. ये टीम स्थानीय भाषा डारी और पश्तो बोलने, समझने और उनका अनुवाद करने में माहिर है. अफगानिस्तान की इस टीम की मदद से न सिर्फ फेसबुक पोस्ट पर कार्रवाई कर रहा है बल्कि ये  टीम उन सोशल मीडिया कंटेंट की भी निगरानी कर रही है जो आतंकी गतिविधियों का समर्थन या उनकी विचारधारा का समर्थन कर रहे हों.  ऐसे पोस्ट्स को फौरन हटाया जा रहा है.

बता दें कि राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान ने अफ्गानिस्तान में तख्ता-पटल की घोषणा कर दी है. इस घोषणा के बाद पूरे अफगानिस्तान में कोहराम मच गया है. वहीं काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ है लेकिन उड़ानों का संचालन अभी रोक दिया गया है. यहां एयरपोर्ट पर कल हुई भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई थी. 

 

टॅग्स :अफगानिस्तानट्विटरतालिबानTaliban TalibanफेसबुकFacebook
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका