ब्रिटेन में भारतीय मूल के कंपनी निदेशक पर 11 साल का प्रतिबंध

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:18 IST2021-03-10T20:18:24+5:302021-03-10T20:18:24+5:30

11-year ban on Indian-origin company directors in Britain | ब्रिटेन में भारतीय मूल के कंपनी निदेशक पर 11 साल का प्रतिबंध

ब्रिटेन में भारतीय मूल के कंपनी निदेशक पर 11 साल का प्रतिबंध

(अदिति खन्ना)

लंदन, 10 मार्च भारतीय मूल के एक कंपनी निदेशक पर फर्म का संचालन करने पर 11 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ब्रिटेन की रिणशोधन सेवा ने पाया था कि प्रीतेश लडावा (33) ने फॉरेस्ट्री कमीशन से करीब 6,35,000 पाउंड का अनुदान पाने के लिए गलत दावा किया था।

लडावा द फॉरेस्ट प्रोजेक्ट लिमिटेड के निदेशक थे, जिसकी स्थापना 2010 में नये वन लगाने के लिए की गई थी।

रिणशोधन सेवा के मुख्य जांचकर्ता रॉब क्लार्क ने कहा कि लडावा इस अनुदान के लिए आवेदन करने के दौरान जानते थे कि कंपनी कोष प्राप्त करने के लिए मानदंड को पूरा नहीं करती है।

लडावा पर प्रतिबंध 12 फरवरी से प्रभावी हुआ है। इसका मतलब है कि वह अदालत की अनुमति के बगैर कंपनी के प्रबंधन कार्य को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से संचालित नहीं कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11-year ban on Indian-origin company directors in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे