लाइव न्यूज़ :

महिला को मेडिकल टेस्ट से पता चला कि वो 'पुरुष' है, हाईकोर्ट में केस लड़कर हासिल की नौकरी, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 14, 2022 17:16 IST

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में नौकरी के लिए एक महिला ने अप्लाई किया। लिखित परीक्षा पास करने के बाद महिला का मेडिकल हुआ, जिसमें पता चला कि वो 'पुरुष' है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में एक महिला दरअसल पुरुष थी, लेकिन इस बात से बेखबर वो पुलिस में भर्ती होना चाहती थीमहिला ने लिखित परीक्षा पास कर ली लेकिन मेडिकल में यह बात सामने आयी कि वो पुरुष हैमहाराष्ट्र पुलिस ने उसे नौकरी देने से मना कर दिया, बाद में हाईकोर्ट ने उसकी बहाली का आदेश दिया

मुंबई: महिला एक पुरुष थी, लेकिन इस बात से बेखबर वो पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। परीक्षा भी पास कर ली उसने लेकिन मेडिकल में 'पुरुष' होने के कारण नहीं मिली नौकरी। इसके बाद महिला ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा और हाईकोर्ट ने उसके साथ इंसाफ करते हुए पुलिस विभाग को उसके बहाली का आदेश दिया।

जी हां, पढ़ने के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे? लेकिन सच मानिये यही सही है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में नौकरी के लिए एक महिला ने अप्लाई किया। महिला ने लिखित परीक्षा पास किया और जब नियुक्ति से पहले जब उसका मेडिकल हुआ तो रिपोर्ट देखकर पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गये।

पुलिस विभाग ने चूंकि नियुक्ति महिलाओं के लिए निकाली थी इसलिए मेडिकल आधार पर उसे 'पुरुष' मानते हुए फोर्स में लेने से मना कर दिया। उसके बाद महिला ने हिम्मत नहीं हारी और वो सीधे पहुंच गई बॉम्बे हाईकोर्ट।

वहां पर उसने एक याचिका दायर करते हुए कोर्ट को बताया कि पुलिस विभाग उसके साथ पक्षपात कर रहा है और उसे जानकारी नहीं थी कि वो पुरुष है। इस मामले में उसकी कोई भूल नहीं है बल्कि यह एक शारीरिक संरचना है, जिसके लिए वो कहीं से भी जिम्मदार नहीं है। अतः कोर्ट मामले में इंसाफ करे और पुलिस विभाग को उसकी बहाली का आदेश दे।

मामले में सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट महाराष्ट्र पुलिस को आदेश दिया है कि वो युवती की नियुक्ति दो महीने के भीतर करके कोर्ट को सूचित करे। मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस माधव जामदार की बेंच ने कहा कि पुलिस विभाग महिला के साथ सहानभूतिपूर्वक व्यवहार करे और उसकी नियुक्ति करके कोर्ट के आदेश का पालन करे।

इस संबंध में पुलिस विभाग की ओर से पेश हुए महाराष्ट्र के एडवोकेट जनरल आशुतोष कुंभकोनी ने हाईकोर्ट से कहा कि द्वारा अदालत को बताया कि राज्य सरकार मामले में सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण रखने हुए महिला को पुलिस विभाग में नियुक्त करने के कोर्ट के फैसला का स्वागत करती है, लेकिन उसे "गैर-कांस्टेबुलरी पोस्ट" पर नियुक्त किया जाएगा।

एडवोकेट जनरल कुंभकोनी ने कहा कि नासिक के स्पेशल आईजी पुलिस महिला की योग्यता को ध्यान में रखते हुए स्टेट होम मिनिस्ट्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को इस संबंध में सिफारिश भेजेंगे। अपने फैसले में बॉम्बे हाईकोर्ट की बेंच मे कहा कि याचिकाकर्ता महिला के लिए पुलिस विभाग की सभी सेवा शर्तें और लाभ अन्य कर्मचारियों के समान होंगे, जिन मानकों पर महिला की लिखित परीक्षा प्रक्रिया के तहत भर्ती किया जाना था।

इसके साथ बेंच ने महाराष्ट्र राज्य के उस अपील को मान लिया, जिसमें स्टेट ने महिला की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दो महीने का समय मांगा है। बेंच इस संबंध में आदेश पारित करते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। इसमें याचिकाकर्ता में कोई दोष नहीं है क्योंकि उसे इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वो महिला न होकर मेडिकली एक पुरुष है।"

बेंच ने 23 साल की उस महिला की याचिका पर यह आदेश दिया है, जिसने उसने साल 2018 में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा निकाली गई भर्ती में अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के तहत नासिक ग्रामीण पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। महिला ने लिखित पीरक्षा पास की थी और उसके अलावा फिटनेस टेस्ट भी उसने पास कर लिया था।

हालांकि, लिखित और फिटनेस के बाद हुए मेडिकल जांच से पता चला कि वो दिखने में महिला तो है लेकिन उसके शरीर में न तो गर्भाशय और न ही अंडाशय नहीं है। इस तथ्य के बाद महिला का एक दूसरा टेस्ट भी हुआ, जिसमें पता चला कि उसके शरीर में पुरुष और महिला दोनों गुणसूत्र हैं और मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि दरअसल वो महिला न होकर एक पुरुष है। 

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टमुंबईMaharashtra Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो