Happy Valentine's Day 2021: आज वैलेंटाइन डे है और इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे गिफ्ट देता है। लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाने के लिए गिफ्ट का आदान-प्रदान जरूरी समझा जाता है। लेकिन वैलेंटाइन के इस खास मौके पर एक पत्नी ने अपने पति को एक ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देखकर वह हैरान रह गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लेरिया नाम की महिला ने अपने पति को उन सभी महिलाओं की तस्वीरें प्रिंट कराकर गिफ्ट दे दी, जिन्हें वो इंस्टाग्राम पर लाइक किया करता था। उन सभी महिलाओं की तस्वीरो को पहले तो ग्लेरिया ने डाउनलोड किया और फिर उसका प्रिंट निकालकर अपने पति को गिफ्ट दे दिया। पत्नी का यह गिफ्ट पाकर पति भी हक्का-बक्का रह गया।
ग्लोरिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कैप्शन लिखा- ‘पार्टनर को वैलेंटाइंस डे पर क्या गिफ्ट दिया?’ इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। ग्लोरिया के इस कारनामे को देख कुछ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर को उनके पति पर तरस भी आ रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया है।