सिर पर मुकुट पहन, ढोल बजाते हुए राहुल गांधी का आदिवासी डांस वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मिला मीम का नया मैटेरियल

By पल्लवी कुमारी | Published: December 27, 2019 03:44 PM2019-12-27T15:44:20+5:302019-12-27T15:44:20+5:30

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 25 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 

Watch: Rahul Gandhi tribal dance video viral festival in Chattisgarh twitter reaction | सिर पर मुकुट पहन, ढोल बजाते हुए राहुल गांधी का आदिवासी डांस वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मिला मीम का नया मैटेरियल

सिर पर मुकुट पहन, ढोल बजाते हुए राहुल गांधी का आदिवासी डांस वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मिला मीम का नया मैटेरियल

Highlightsवीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार इस दौरान खुद भी ताली बजाकर सबका उत्साह बढ़ा रही हैं।नृत्य महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी का एक आदिवासी डांस वीडियो वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन करने राहुल गांधी पहुंचे थे। इसी दौरान राहुल गांधी ने सिर पर पारंपरिक मुकुट और गले में ढोलक लेकर आदिवासी डांस किया। राहुल गांधी का ये वीडियो और तस्वीर वायरल हो गया है। डांस करते वक्त वह काफी मुस्काराते हुए दिख रहे थे। इस कार्यक्रम में  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे। 

वायरल वीडियो को महिला कांग्रेस के अधिकारिक पेज से भी ट्वीट किया गया है। जिमसें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी सहजता से डांस कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार इस दौरान खुद भी ताली बजाकर सबका उत्साह बढ़ा रही हैं। 

वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी जारी किया है। 

राहुल गांधी के तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि अब तो हमें मीम बनाने के लिए एक नया मैटेरियल मिल गया है। 

एक यूजर ने लिखा, यह देश के नए नेता हैं। 

छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में  विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद,राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। 

बता दें कि ये नृत्य महोत्सव तीन दिवसीय है। जिसमें 25 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। नृत्य महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे। 

Web Title: Watch: Rahul Gandhi tribal dance video viral festival in Chattisgarh twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे